KTM अपने लवर्स के लिए जल्द लांच करेगा पैरलल-ट्विन इंजन वाली ये दमदार स्पोर्ट्स बाइक
KTM जल्द ही 490 cc की पैरलल-ट्विन इंजन वाली बाइक्स लेकर आ रहा है। इन बाइक्स को लेकर पहले भी जानकारी सामने आ चुकी है। ये मिड-कैपेसिटी वाली बाइक्स साल 2022 तक लॉन्च की जाएंगी।
केटीएम एक नया 490 सीसी समानांतर ट्विन इंजन विकसित कर रहा है जो भविष्य में केटीएम बाइक की एक श्रृंखला को शक्ति देगा। केटीएम के सीईओ स्टीफन पियर ने मोटरिंगवर्ल्ड को बताया कि कुछ समय के लिए 2022 के आसपास मिडसाइड बाइक की नई रेंज लॉन्च की जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बात की जानकारी KTM के सीईओ स्टीफन पिअरर की तरफ से दी गई है। ऑस्ट्रियाई बाइक निर्माता कंपनी आगामी 490 ड्यूक को नये पावरट्रेन के साथ उतारने वाली है साथ ही इसे 490 एडवेंचर बाइक में भी दिया जाएगा।
KTM के प्रमुख ऑनचो ने आगे कहा कि यह अभी निश्चित नहीं है कि आगामी 490 cc बाइक अंततः भारत में या अन्य जगहों पर निर्मित होगी या नहीं। “लेकिन यह अभी भी विकास में है, और अभी तक हमने यह तय नहीं किया है कि हम 500 सीसी-सिलेंडर मॉडल की नई रेंज कहां बनाने जा रहे हैं। यह चीन में भी हो सकता है,
नये पावरट्रेन की बात करें तो इसे Bajaj Auto के पुणे स्थित रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर में KTM की R एंड D टीम की देख-रेख में तैयार किया जा रहा है। इस बाइक पर भले ही भारत में काम चल रहा हो लेकिन इसका प्रोडक्शन कहां किया जाएगा इस बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। नया पावरट्रेन अभी शुरुआती स्टेज में है और फाइनल प्रोडक्ट बनने में कुछ समय बाकी है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :