पीसीएस परीक्षा में सफल होने वालीं क्षमा शर्मा को बीजेपी सांसद महेश शर्मा ने किया सम्मानित
पीसीएस परीक्षा में सफल होकर प्रदेश और जिले का नाम रौशन करने वाली क्षमा शर्मा को सांसद महेश शर्मा और विधायक तेजपाल नागर ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.
पीसीएस परीक्षा में सफल होकर प्रदेश और जिले का नाम रौशन करने वाली क्षमा शर्मा (kshama sharma) को सांसद महेश शर्मा और विधायक तेजपाल नागर ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. गौतमबुद्धनगर जिले के खैरपुर गांव में नारी शक्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर बीजेपी सांसद डॉ. महेश शर्मा शामिल हुए. समारोह में पीसीएस अफसर बनीं क्षमा शर्मा (kshama sharma) को सांसद महेश शर्मा ने सम्मानित किया. उन्होंने कहा, क्षमा शर्मा ने पीसीएस परीक्षा को पास करके ना सिर्फ माता-पिता का मान बढ़ाया है बल्कि प्रदेश और जिले को भी गर्व हो रहा है.
क्षमा शर्मा (kshama sharma) खैरपुर गांव की रहने वाली हैं. उनके पिता का नाम सुनील शर्मा है. सांसद महेश शर्मा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा, कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मिशन शक्ति नारियों के लिए वरदान साबित हो रही है. क्षमा शर्मा (kshama sharma) एक किसान परिवार से आती हैं और गांव के स्कूल से शुरुआती शिक्षा लेकर ये मुकाम हासिल किया है. क्षमा शर्मा ने अपनी सफलता से प्रदेश की तमाम बेटियों के लिए प्रेरणा हैं जो सफलता पाने के लिए प्रयासरत हैं.
सांसद ने आगे कहा, जिस तरीके से क्षमा (kshama sharma) ने गाँव की परवरिश में पढ़ाई कर सफलता हासिल करके मिसाल कायम किया है वो बहुत ही सुखद पल है और इससे प्रभावित होकर जिले की बेटियों सहित सभी छात्रों को आगे कड़ी मेहनत कर बड़े पैमाने पर सफलता हासिल करनी होगी। नारी शक्ति सम्मान समारोह में जिले के सम्मानित व्यक्तियों सहित बीजेपी जिलाध्यक्ष विजय भाटी मौजूद रहे. वहीं कार्यक्रम का सफल संचालन एडवोकेट गजेंद्र सिंह खारी द्वारा किया गया.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :