कोविंद, वेंकैया तथा मोदी ने राजघाट जाकर दी बापू को श्रद्धांजलि
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि के मौके पर शनिवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बापू की समाधि स्थल राजघाट पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि के मौके पर शनिवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बापू की समाधि स्थल राजघाट पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
यह भी पढ़ें- Farmers Protest: दिल्ली में हुई हिंसा पर कैबिनेट मंत्री का बड़ा बयान- किसानों की कोई गलती नहीं है, जिम्मेदार है मोदी सरकार
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए राजघाट पहुंचे। इससे पहले श्री कोविंद ने ट्वीट कर कहा, “कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि के मौके पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। हमें शांति, अहिंसा, सादगी, साधनों की पवित्रता और विनम्रता के उनके आदर्शों का पालन करना चाहिए। आइए हम उसके सत्य और प्रेम के मार्ग पर चलने का संकल्प लें।”
वहीं मोदी ने ट्वीट कर कहा, “महान बापू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। उनके आदर्श लाखों लोगों को प्रेरित करते रहते हैं। शहीद दिवस पर हम उन सभी महान महिलाओं और पुरुषों के बलिदानों को याद करते हैं जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता और हर भारतीय की भलाई के लिए खुद को समर्पित कर दिया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :