जौनपुर: जिला महिला चिकित्सालय में बना कोविड-19 हॉस्पिटल एक बार फिर आया सुर्खियों में,यह है बड़ी वजह
जौनपुर जिला महिला चिकित्सालय में बना कोविड-19 हॉस्पिटल एक बार फिर सुर्खियों में है। अभी कुछ दिनों पहले एक अधेड़ ने हॉस्पिटल की एसी की खिड़की से कूदकर आत्महत्या कर लिया था।
जौनपुर जिला महिला चिकित्सालय में बना कोविड-19 हॉस्पिटल एक बार फिर सुर्खियों में है। अभी कुछ दिनों पहले एक अधेड़ ने हॉस्पिटल की एसी की खिड़की से कूदकर आत्महत्या कर लिया था।
जो कोविड का पेशेंट था।ये मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि आज एक बार फिर कोविड हॉस्पिटल में भर्ती बीजेपी के काशी प्रान्त के क्षेत्रीय मंत्री पवन पाल ने डॉक्टरों द्वारा पिटायी करने का आरोप लगाया है। मामले की जानकारी मिलते ही शासन के हाथ पाव फूल गए।आननफानन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसडीएम व कोतवाल सहित सभी लोग मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं।
वही इस मामले में पीड़ित भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री पवन पाल का कहना है कि मैं कोविड से पीड़ित जिला अस्पताल के L2 हॉस्पिटल में भर्ती हूं। मैं अस्पताल में व्याप्त तमाम अव्यवस्थाओं के बारे में उच्च अधिकारियों से शिकायत किया जिससे नाराज होकर जिला अस्पताल के डॉक्टर वार्ड बॉय लोगों ने मुझे पहले अपशब्दों से नवाजा फिर जमकर लाठी डंडों से पिटाई कर दिया साथ ही कहा कि इतने बड़े नेता हो तो लखनऊ दिल्ली में मेदांता कहीं जाकर भर्ती हो जाओ तुम्हारा दिमाग खराब हो गया है । नेता ने आरोप लगाया कि यहां भर्ती पर संतों के साथ भेदभाव पूर्ण कार्य किया जा रहा है और उन्हें धमकी दी जा रही है मारा पीटा जा रहा है।
वही इस मामले पर सफाई देते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ए के अग्रवाल ने बताया कि कल दोपहर को जिला अस्पताल में सिस्टम खराब होने की जानकारी मिली थी उसे ठीक करा दिया गया था। पेशेंट और डॉक्टरों के बीच मारपीट ऐसी कोई बात मेरे संज्ञान में नहीं है। जिला अस्पताल के डॉक्टर और अटेंडेंस काफी पढ़े लिखे और समझदार है इस तरह की घटना नहीं किए होंगे।
रिपोर्ट- विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :