कोविड -19: देश में 5 दिन बाद कम हुए कोरोना के मामले, यूपी में मिले 8 नए मरीज, बुखार का बढ़ा प्रकोप

कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 33 लाख 27 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 4 लाख 40 हजार 752 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात यह है कि अब तक 3 करोड़ 21 लाख 81 हजार लोग ठीक हो चुके हैं।

देश में कोरोना महामारी के रोजाना के मामलों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 38 हजार 948 नए मामले आए, 43 हजार 903 ठीक हुए और 219 लोगों की मौत कोरोना से हुई। इनमें से 26,701 मामले और 74 मौतें केरल से हैं। जिसके बाद केरल में अभी भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश भर में 43,903 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं, जिसके बाद अब तक कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3,21,81,995 हो गई है। वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 4,04,874 है, जो कुल मामलों का 1.23 प्रतिशत है। दैनिक सकारात्मकता दर 2.76 प्रतिशत है, जो पिछले 7 दिनों से 3 प्रतिशत से भी कम है। जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 2.58 प्रतिशत है, जो 71 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है।

भारत में कोरोना के कुल मामले

कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 33 लाख 27 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 4 लाख 40 हजार 752 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात यह है कि अब तक 3 करोड़ 21 लाख 81 हजार लोग ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या चार लाख से ज्यादा है। कुल 4 लाख 4 हजार 874 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

यूपी में कम हो रहे कोरोना के मामले लेकिन रहस्यमयी बुखार का कहर जारी

राज्य में कोरोना के प्रकोप में कमी आई है लेकिन रहस्यमयी बुखार का कहर जारी है है। अस्पतालों में मरीजों की भरमार है। सोमवार सुबह कोरोना के 8 नए मरीज मिले। इससे पहले रविवार को 2 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए गए। इस दौरान 18 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई। 31 मरीजों को छुट्टी दे दी गई। यूपी ने देश में सबसे ज्यादा 7 करोड़ 34 लाख टेस्ट किए। यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 42.3 लोगों का टेस्ट किया जा रहा है। यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है। इस बीच केजीएमयू, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब में जीन सीक्वेंसिंग टेस्ट किए जा रहे हैं। अब तक केवल दो डेल्टा प्लस मामले सामने आए हैं। 90 फीसदी से ज्यादा डेल्टा वेरिएंट मिला।

24 जिले हैं कोरोना मुक्त

प्रदेश के 24 जनपद करोना मुक्त हो गए हैं. यह अलीगढ़, अमेठी, अयोध्या, बागपत, बलिया, बांदा, बस्ती, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, फतेहपुर, गाजीपुर,गोंडा, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, ललितपुर, महोबा, मऊ, मुजफ्फरनगर , पीलीभीत, रामपुर, शामली और सीतापुर।

Related Articles

Back to top button