कोलकाता नाइट राइडर्स के इस तेज़ गेंदबाज़ को लेकर आई बुरी खबर, इंग्लैंड दौरे के लिए हुआ था सिलेक्शन
IPL 2021 में शामिल हुआ एक और क्रिकेटर कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है. इस कड़ी में नया नाम कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) का है.
प्रसिद्ध कृष्णा को एक दिन पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। हालांकि उन्हें स्टैंडबाय गेंदबाज के तौर पर टीम में जगह मिली है।
प्रसिद्ध कृष्णा के अलावा सिलेक्टर्स ने अभिमन्यु ईश्वरन, आवेश खान और अर्जन नगवासवाला को भी स्टैंडबाय खिलाड़ियों के तौर पर टीम में रखा है।
इस दौरे पर विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलेगी और इंग्लैंड रवाना होने से पहले भारत में ही आठ दिन तक बायो बबल में रहेगी। खिलाड़ियों को भारत से इंग्लैंड ले जाने के लिए एक स्पेशल चार्टर्ड प्लेन की सुविधा की जाएगी।
कृष्णा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. प्रसिद्ध कृष्णा को एक दिन पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम के साथ स्टैंड बाय खिलाड़ियों में चुना गया था. वे आईपीएल खेलने वाले छठे खिलाड़ी हैं जिन्हें कोरोना हुआ है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :