ओवल टेस्ट में कोहली का सिक्का निकला खोटा, पहले बल्लेबाज़ी का न्योता

भारतीय टीम में हुए दो बदलाव, शमी और इशांत बाहर, उमेश और शार्दुल को मिला मौका, आर अश्विन एक बार फिर प्लेइंग 11 से बाहर

टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला लंदन के केंनिंग्सन ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस (toss) जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
भारतीय टीम में इस मुकाबले के लिए दो बदलाव किया गया है और एक बार फिर से अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को बाहर बैठना पड़ा है। टीम में इशांत शर्मा की जगह शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी की जगह उमेश यादव को शामिल किया गया है।भारत की प्लेइंग एलेवेन :रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज

इस मैच में टीम इंडिया के पास पिछले टेस्ट मैच में मिली हार का बदला लेने का बेहतरीन मौका है साथ ही साथ कप्तान विराट कोहली पर वापसी का भारी दवाब होगा। भारत को इस सीरीज में जीत हासिल करनी है तो इस मैच में वापसी करते हुए जीत हासिल करनी होगी। हालांकि जिस तरह से लीड्स में टीम इंडिया की बल्लेबाजी बुरी तरह से लड़खड़ा गई थी उससे भारतीय बल्लेबाजों पर भी अच्छे प्रदर्शन का बहुत ही ज्यादा प्रेशर रहने वाला है।

Related Articles

Back to top button