Ind Vs Sa: कोहली और द्रविड़ ने की प्रैक्टिस के दौरान मस्ती

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर से होनी है, उससे पहले टीम इंडिया ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर से होनी है, उससे पहले टीम इंडिया ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है। टीम इंडिया साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है और टेस्ट सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है। भारतीय क्रिकेट इस समय उथल-पुथल में है और इन्हीं विवादों के बीच सीरीज खेलने के लिए टीम इंडिया पहुंच गई है. इधर टीम इंडिया ने अब अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है, जोहान्सबर्ग में पहले दिन सभी खिलाड़ियों ने रिजॉर्ट में फुटबॉल खेला।

बीसीसीआई ने टीम इंडिया के इस सत्र का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कप्तान विराट कोहली और कोच राहुल द्रविड़ के बीच गजब की बॉन्डिंग दिखाई दे रही है. टीम इंडिया ने अपनी ट्रेनिंग की शुरुआत लाइट स्ट्रेचिंग से की, जिसके बाद सभी ने फुटबॉल खेला।

वीडियो में ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन समेत अन्य खिलाड़ी मस्ती करते नजर आ रहे हैं. इसी बीच कोच राहुल द्रविड़ भी टीम के खिलाड़ियों के साथ खेलने लगते हैं और विराट कोहली भी उनकी एक किक पर ताली बजाने से नहीं रोक पाते.

टीम इंडिया के स्ट्रेंथ कोच सोहम देसाई ने कहा कि हमने मुंबई में क्वारंटीन किया, फिर यहां भी किया। इसलिए स्ट्रेट आउट क्रिकेट ट्रेनिंग सही नहीं थी, इसलिए हमने हल्का व्यायाम किया और फिर ये खेल खेले।

बता दें कि टीम इंडिया को अपना पहला मैच 26 दिसंबर से साउथ अफ्रीका में खेलना है। भारतीय टीम यहां तीन टेस्ट और तीन वनडे सीरीज खेलने गई है। दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पहले टीम इंडिया विवादों में है, क्योंकि विराट कोहली को वनडे कप्तानी से हटा दिया गया था।

दौरे पर जाने से पहले, विराट कोहली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में चयन बैठक के अंत में ही सूचित किया गया था। उधर, किसी ने भी उन्हें टी-20 की कप्तानी नहीं छोड़ने को कहा था। विराट की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद से शरीर ठीक हो रहा है.

Related Articles

Back to top button