जानिए क्यों वृद्धा को देख भावुक हुए वाराणसी एसएसपी अमित पाठक और कहा…

पैदल जा रही वृद्धा को देख भावुक हुए वाराणसी एसएसपी अमित पाठक, कुर्सी मंगवाई, बैठाकर बोले-माताजी अब समस्या बताइए.

वाराणसी के चौक क्षेत्र से फरियाद लेकर वृद्धा अख्तर बेगम शुक्रवार की सुबह एसएसपी ऑफिस पहुंची। इसी दौरान अपने ऑफिस की ओर जा रही वृद्धा को पैदल चलने में तकलीफ देख भावुक हुए कप्तान अमित पाठक ने तुरंत अपना वाहन रुकवाया। बगैर मास्क के वृद्धा को देख एसएसपी ने उनके लिए मास्क मंगवाया और कुर्सी मंगवाई।।

वृद्धा को मास्क देकर कुर्सी पर बिठाया और फिर बोले कि माताजी अब समस्या सुनाइए। वृद्धा की जमीन संबंधी विवाद की शिकायत सुनकर उन्होंने तत्काल चौक इंस्पेक्टर को समस्या का निस्तारण कराने के आदेश दिए। इसके साथ ही एसएसपी ने वृद्धा को बेहद आत्मीयता के साथ भरोसा दिलाते हुुए कहा कि भविष्य में कोई शिकायत या समस्या हो तो आप हमारे या हमारे पीआरओ के सीयूजी नंबर पर फोन कर दिया करें। आप वरिष्ठ नागरिक हैं, आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है.

पुलिस आपके घर खुद आएगी। एसएसपी की ये बातें सुन वृद्धा उन्हें और साथ मौजूद पुलिसकर्मियों को आशीर्वाद देते हुए वापस लौट गईं। वहीं, वृद्धा के प्रति एसएसपी के इस व्यवहार की मौके पर मौजूद अन्य फरियादियों ने खासी सराहना की.

Related Articles

Back to top button