जानिए क्यों इस प्रतिभागी को लगता है खतरों के खिलाड़ी में डर

टेलीविजन और फिल्मी जगत के डांस गुरु कहे जाने वाले धर्मेश येलांदे इस समय सुर्खियों में हैं। हाल ही में धर्मेश  ‘खतरों के खिलाड़ी’ के 10वें सीजन  में शामिल हुए हैं। इस सीजन में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों में धर्मेश का नाम ऊपर है। धर्मेश येलांदे की माने तो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में रोज डर का सामना करना किसी आत्महत्या करने से कम नहीे है।

धर्मेश ने आगे कहा कि आप जितनी भी तैयारी करके जाओ, लेकिन वहां सब धरी रह जाती है। धमाके के बीच में खड़े रहना, बिना दरवाजे के हेलीकाप्टर से नीचे फेंकना। सुरक्षा सब है लेकिन टास्क करने के लिए दिल तो गवाही नहीं देता। हर रोज मश्किल टास्क होते हैं। ऐसा लगता है जैसे रोज सुबह उठकर आत्महत्या करने जा रहे हैं लेकिन उसका अपना एक अलग ही मजा है।’

अपने सबसे बड़े डर के बारे में धर्मेश बताते हैं, ‘शो में मेरा अमृता के साथ एक स्टंट था जिसमें एक हेलीकॉप्टर पर एक सोफा लटकाया गया था। मुझे नीचे से उस सोफे पर चढ़ना था और उस पर लगे सभी झंडों को इकट्ठा करना था। झंडे इकट्ठे करने के बाद मुझे बिना सुरक्षा के पानी में कूदना था। यह टास्क मेरे लिए बहुत मुश्किल था।’

शो को होस्ट कर रहें रोहित शेट्टी से धर्मेश पहली बार ‘खतरों के खिलाड़ी’ के सेट पर ही मिले। रोहित के बारे में वह बताते हैं, ‘रोहित सर की सोच सकारात्मक है। वह कोशिश करते है कि सभी टास्क को बहुत ही आसानी से करते हैं। सभी प्रतियोगी को वह अपने शब्दों से प्रेरित करते हैं कि ताकि खराब से खराब खिलाड़ी भी टास्क में अच्छा प्रदर्शन कर सके।‘

Related Articles

Back to top button