जानिए क्यों ख़ास है तस्वीर में दिख रही युवती व युवक, वजह जानकर आपको भी होगा इन पर गर्व
यह जो तस्वीर में लड़की दिखाई दे रही हैं वो मामूली नही है, मामूली तो इस लड़की का दूल्हा भी नही है। चलिये सुनिये असली सच्ची कहानी इसी वक्त की।
यह लड़की झारखण्ड कैडर की टॉपर आईएएस अधिकारी प्रेरणा दीक्षित है बगल में उनके पति लक्ष्मण कुमार जी हैं जो खुद भी आइएएस हैं। यह तस्वीर प्रेरणा के आईएएस बनने से पहले की है। आज प्रेरणा ने वो कमाल कर दिखाया जिसकी कल्पना कम से कम आज के वक्त में कोई नौकरशाह करके नही दिखा सकता।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद साक्षी महाराज अचानक शुक्रवार को गिरिडीह पहुंच गए थे।। यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे सड़क मार्ग के जरिए शनिवार को धनबाद लौट रहे थे। एसडीएम प्रेरणा दीक्षित ने कुछ दूर तक साक्षी महाराज के काफिले का पीछा किया। उनकी पहल से सड़क पर बैरिकेडिंग लगाकर साक्षी महाराज को रोक लिया गया। जब वो गिरीडीह आने के उनके जवाब से संतृष्ट नही हुई तो साक्षी महाराज को 14 दिनों के लिए क्वारन्टीन में डाल दिया। हालाँकि 24 घंटे के अंदर ही साक्षी महाराज को क्वारंटीन से मुक्त कर दिया गया था. जिसके बाद वे वहां से दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
प्रेरणा जैसी लड़कियां इस सिस्टम, इस देश और बिहार -झारखण्ड की ताकत हैं।।सैल्यूट प्रेरणा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :