जानें कौन हैं Nirmala Gahtori, जो सीएम धामी के खिलाफ लड़ेंगी उपचुनाव
कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को उत्तराखंड के चंपावत विधानसभा क्षेत्र से आगामी उपचुनाव लड़ने के लिए Nirmala Gahtori (निर्मला गहतोड़ी) को अपना उम्मीदवार बनाया। गहटोरी 31 मई को राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ उपचुनाव लड़ेंगी।
उत्तराखंड में 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के बहुमत से जीतने के बावजूद, धामी खटीमा सीट कांग्रेस उम्मीदवार भुवन चंद्र कापड़ी से हार गए थे। चुनाव आयोग ने सोमवार को ओडिशा, केरल और उत्तराखंड की तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की थी। इलेक्शन कमीशन के अनुसार इन प्रदेशों में वोटों की गिनती 3 जून को होगी।
बड़े पद पर रह चुकी हैं Nirmala Gahtori
Nirmala Gahtori कांग्रेस की पूर्व जिला अध्यक्ष और पूर्व राज्यमंत्री (राज्य महिला सशक्तिकरण परिषद उपाध्यक्ष) के पद पर रह चुकी हैं। चंपावत विधानसभा उपचुनाव में सीधी टक्कर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के मध्य होने जा रही है, क्योंकि क्यों बीते इलेक्शों को देखें तो इस विधानसभा पर कांग्रेस व भाजपा आमने-सामने रही है. दो बार कांग्रेस इस सीट पर जीती है तो 3 बार बीजेपी ने इसी पर अपना दबदबा बनाया है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में चंपावत विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव के तारीख की घोषणा होते ही सियासी पार्टियां सक्रिय हो गई हैं. खासकर भाजपा ने चंपावत सीट के लिए रणनीति बनानी आरम्भ कर दी है. तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया पर ध्यान दे रही है. इस सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) भी अपनी दावेदारी कर रही है. केजरीवाल की पार्टी का कहना है कि दमखम के साथ चंपावत का उप चुनाव लड़ा जाएगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :