जानिए कौन हैं एम. राजेश्वर राव जो बने रिजर्व बैंक के नए डिप्टी गवर्नर…
सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के वरिष्ठतम कार्यकारी निदेशक एम. राजेश्वर राव को केंद्रीय बैंक का
सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के वरिष्ठतम कार्यकारी निदेशक एम. राजेश्वर राव को केंद्रीय बैंक का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने बुधवार को एक अधिसूचना में कहा, ‘नियुक्ति मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने एम. राजेश्वर राव को रिजर्व बैंक का डिप्टी गवर्नर नियुक्त करने को मंजूरी दे दी। वह केंद्रीय बैंक में कार्यकारी निदेशक हैं।’
राव की नियुक्ति एन. एस. विश्वनाथन के पद छोड़ने के बाद खाली हुए पद पर की गई है। विश्वनाथन ने स्वास्थ्य कारणों के चलते अपना कार्यकाल समाप्त होने से तीन महीने पहले इस्तीफा दे दिया था। भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम 1934 के मुताबिक केंद्रीय बैंक में चार डिप्टी गवर्नर होते हैं।
36 साल का अनुभव
राव ने 36 साल तक आरबीआई में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं। वह केंद्रीय बैंक में आंतरिक ऋण प्रबंधन, फाइनेंशियल मार्केट्स ऑपरेशंस, इंटरनैशनल और सेक्रेटेरियल डिपार्टमेंट्स के इंचार्ज हैं। उनके व्यापक अनुभव को देखते हुए उन्हें इस पद की होड़ में सबसे आगे माना जा रहा था।
राजेश्वर राव पहली बार साल 1984 में रिजर्व बैंक से जुड़े थे, तब से वह विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। राव 7 नवंबर 2016 को आरबीआई एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाए गए थे।
साल 2016 में एम राजेश्वर राव ने रिजर्व बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला था। वर्तमान में वह आरबीआई में आंतरिक ऋण प्रबंधन, वित्तीय बाजारों के संचालन, अंतरराष्ट्रीय और सचिव विभागों के प्रभारी हैं। एम राजेश्वर राव अर्थशास्त्र में स्नातक और कोचीन विश्वविद्यालय से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में परास्नातक हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :