जनिए कौन है खान सर, क्यो हुई एफआईआर…ये है पूरा मामला

पटना के मशहूर टीचर खान सर पर छात्रों को भड़काने के आरोप में बुधवार को एफआईआर दर्ज किया गया.

पटना के मशहूर टीचर खान सर पर छात्रों को भड़काने के आरोप में बुधवार को एफआईआर दर्ज किया गया. खान सर के अलावा 400 से अधिक लोगों पर एफ आई आर दर्ज की गई है जिसमें कुछ टीचर शामिल है और कोचिंग संस्थान के मालिकों के नाम पर एफ आई आर दर्ज की गई है. पुलिस की मानें तो प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए किशन कुमार, रोहित कुमार, राजन कुमार और विक्रम कुमार ने इस बात को कबूल किया है कि खान सर समेत अन्य ने छात्रों को ऐसा करने के लिए प्रेरित किया था. लेकिन उन्होंने खुद पर मुकदमा से पहले खुद को बेगुनाह बताया था. उन्होंने आरोप लगाया कि आरआरबी की वजह से घटनाएं हुईं है.

 

इन सभी धाराओं के साथ हुई एफ.आई.आर दर्ज

इन सभी बयान के आधार पर पटना के अलग अलग कोचिंग संचालकों और अज्ञात तीन-चार सौ लोगों को षड्यंत्र के तहत नाजायज मजमा बनाकर सड़क मार्ग को बाधित करने, दण्डाधिकारियों और पुलिसकर्मियों को अपमानित करने, तोड़फोड़ करने और यातायात व लोकमार्ग को बाधित करने आदि के आरोप में भारतीय दंड विधान की धारा- 147/ 148/ 149/ 151/ 152/ 186/ 187/ 188/ 323/ 332/ 353/ 504/ 506/ 120 (B) के अंतर्गत आरोपित किया गया है.

 

Related Articles

Back to top button