जानें कौन है चिराग पासवान की पार्टी का हुकुम का इक्का? जिसकी खासियत जान आप भी हो जाएंगे हैरान

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होना है। पहले चरण में एक हजार से ज्यादा प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें से कोई बाहुबली है तो कोई किसी राजनेता का बेटी-बेटा। इन्हीं में से एक प्रत्याशी हैं जो काफी चर्चा में हैं। इनका नाम है कोमल सिंह। कोमल सिंह पर चिराग पासवान ने दांव खेला है।

चिराग पासवान ने कोमल सिंह को मुजफ्फरनगर के गायघाट विधानसभा से एलजेपी उम्मीदवार बनाया है। 27 वर्षीय कोमल सिंह एमबीए ग्रैजुएट हैं। पढ़ाई के साथ ही कमाई और बैकग्राउंड के मामले में भी कोमल हाई-फाई हैं।

चुनावी हलफनामे के मुताबिक कोमल सिंह की सालाना इनकम 7 करोड़ 94 लाख रुपए है। कोमल सिंह की कमाई का जरिया उनकी नौकरी और इन्वेस्टमेंट है। कोमल एक निजी कंपनी में नौकरी करती हैं। इसके साथ ही कोमल सिह ने शेयर मार्केट में अच्छा खासा इन्वेस्टमेंट कर रखा है।

इन्वेस्टमेंट और नौकरी के अलावा बैंक डिपॉजिट पर मिलने वाला ब्याज और जमीन से आने वाला किराया भी कोमल सिंह की आमदनी का मुख्य जरिया है। फैमिला बैकग्राउंड की बात करें तो कोमल सिंह की मां वीणा देवीा वैशाली से लोजपा की सांसद हैं और पिता दिनेश सिंह जदयू से एमएलसी हैं।

Related Articles

Back to top button