घर के मंदिर बनवाने से पहले जान लें ये वास्तु टिप्स
हिंदू धर्म में मूर्ति पूजन का विशेष महत्व है। कई बार लोगों से अनजाने में कई ऐसी गलतियां हो जाती हैं जो उनके लिए बढ़ी मुसीबत बन जाती है आजकल ज्यादातर लोग घरों में पूजा-पाठ करते है।
हिंदू धर्म में मूर्ति पूजन का विशेष महत्व है। कई बार लोगों से अनजाने में कई ऐसी गलतियां हो जाती हैं जो उनके लिए बढ़ी मुसीबत बन जाती है आजकल ज्यादातर लोग घरों में पूजा-पाठ करते है। वहीं घर में पूजा करन के लिए हम घरों में कई सारी मूर्तियां भी रखते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कई बार लोग मंदिर (temple) को सजाने और उसे घर में स्थापित करने के दौरान ऐसी गलतियां कर जाते हैं, जिनके बारे में उन्हें कुछ खास मालूम भी नहीं होता है। आज हम बताएंगे कि घर में मंदिर बनाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
1. घर में मंदिर की स्थापना के लिए दिशा का विशेष ध्यान रखना चाहिए। वास्तु के मुताबिक मंदिर उत्तर-पूर्व के मध्य यानी ईशान कोण में स्थापित करना चाहिए।
2. मंदिर में रखी जाने वाली प्रतिमाओं या तस्वीरों को खाली जमीन पर न रखें बल्कि साफ कपड़ा या आसन पर ही इन्हें स्थापित करें।
3.भूलकर भी घर का मंदिर बाथरूम के आस-पास न रखें। घर के मंदिर में भगवान गणेश की मूर्ति या तस्वीर जरूर होनी चाहिए।
4. घर में शिवलिंग न रखें। शिवलिंग की पूजा के बहुत नियम होते हैं। अगर घर के मंदिर में शिवलिंग रखना है तो बहुत छोटे आकार का होना चाहिए।
5. किसी भी देवी-देवता की एक से अधिक मूर्ति या तस्वीर मंदिर में न रखें। घर के मंदिर में मां लक्ष्मी और कुबेर की बैठी हुई आशीर्वाद मुद्रा वाली मूर्ति रखनी चाहिए।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :