यूपी में कई इलाको मे बारिश की संभावना जाने मौसम का हाल

मार्च महीने की शुरुआत होते ही  उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया है

मार्च महीने की शुरुआत होते ही  उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया है, कई जगहों पर बारिश हुई है , इसके साथ ही ठंड भी बढ़ गई है, वहीं बात की जाए अगर इस बीच उत्तर प्रदेश की तो मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी में बारिश होने की संभावना जताई है, आज सुबह 3 मार्च को भी अलीगढ़ में हल्की-फुल्की बारिश हुई है, वहीं हरियाणा और पंजाब के कई हिस्से समेत राजस्थान में भी बारिश हुई है

मार्च महीने के पहले हफ्ते में यूपी में बारिश का अनुमान लगा रहा था वहीं इस बीच अब मौसम विभाग का कहना है की प्रदेश में अगले एक हफ्ते तक बारिश के आसार नहीं है, हो सकता है पश्चिमी यूपी में हल्की फुल्की बारिश हो जाए लेकिन इस मौसम पर असर नहीं पड़ने वाला है.

दिन में गर्मी और रात में ठंड
महेश पलावत ने बताया की उत्तर प्रदेश में फिलहाल दिन में गर्मी बढ़ने वाली है और रात में ठंड जारी रहेगी, कई हिस्सों में फिलहाल अधिकतम तापमान बढ़ने लगा है, और औसतन प्रदेश का अधिकतम तापमान 27 से 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है और ये अब कम नहीं होगा बल्कि बढ़ता ही जाएगा. इससे साफ है कि आने वाले हफ्ते में उत्तर प्रदेश में तापमान और बढ़ेगा.

Related Articles

Back to top button