जानिए आंखों की देखभाल के लिए क्या करे और क्या न करे
आप हर दिन स्किन की देखभाल करते होगे लेकिन स्किन की देखभाल के साथ आंखो को भी हेल्दी दिखनी बहुत ज्यादा जरूरी है
आप हर दिन स्किन की देखभाल करते होगे लेकिन स्किन की देखभाल के साथ आंखो को भी हेल्दी दिखनी बहुत ज्यादा जरूरी है। खासकर अगर आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स या फिर ड्रायनेस रहेगी, तो ग्लोइंग स्किन होने के बावजूद आपका फेस डल नजर आएगा। ऐसे में आपको स्किन केयर रूटीन के साथ आई केयर रूटीन की भी जरूरत होती है। कुछ ऐसी चीजें हैं, जिन्हें आपको अपने रूटीन में जरूर शामिल करना चाहिए।
जाने आंखों की देखभाल के लिए क्या करें
-साफ और एक्सफोलिएटेड त्वचा पर आई क्रीम/सीरम लगाएं।
-बाहरी कोने से अंदर की ओर काम करते हुए ऑर्बिटल बोन पर आई क्रीम/सीरम लगाएं।
-स्किन पर जब भी कोई क्रीम लगाएं, तो इसे स्किन में सूख जाने तक मसाज करते रहें।
और क्या न करें
-अपनी आंखों को ज्यादा न रगड़ें।
-आंखों के आसपास अल्कोहल आधारित उत्पादों का प्रयोग न करें।
-कॉमेडोजेनिक एलिमेंट्स वाले प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल न करें।
-आंखों के आसपास किसी प्रॉडक्ट को साफ करते या लगाते समय अपनी स्किन को ज्यादा न खींचे।
-केमिकल बेस्ड चीजों का ज्यादा इस्तेमाल न करें।
-आंखों के प्रॉडक्ट को लैश लाइन के पास न लगाएं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :