पेट्रोल-डीजल की कीमत में आज नहीं दिखा किसी तरह का फेरबदल, जानिए नया रेट

सरकारी तेल कंपनियों ने आज फिर से डीजल और पेट्रोल की कीमत में किसी तरह का कोई फेरबदल नहीं (No Change) किया। डीजल के दाम लगातार 9वें दिन स्थिर रहे। पेट्रोल के दाम पिछले 19 दिनों से जस के तस बने हुए हैं। पेट्रोल की कीमत में आखिरी बार 22 सितंबर को 7 से 8 पैसे प्रति लीटर की गिरावट दर्ज की गई थी।

विश्व में कोरोना वायरस के चलते अभी तक कच्चे ऑयल की मांग में बढ़ोतरी नहीं हुई है. शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल 81.06 व डीजल 70.46 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा. भारतीय तेल की वेबसाइट के मुताबिक 10 अक्टूबर 2020 को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, मुंबई जैसे प्रमुख शहरों में डीजल व पेट्रोल के रेट इस प्रकार रहे। ।

शहर डीजल (रुपये/लीटर) पेट्रोल (रुपये/लीटर)
दिल्ली 70.46 81.06
कोलकाता 73.99 82.59
मुंबई 76.86 87.74
चेन्नई 76.01 84.14

इंडियन आयल के अनुसार आज दिल्ली में पेट्रोल 81.06 रुपये, जबकि डीजल 70.46 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा. वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल 87.74 रुपये प्रति लीटर व डीजल 76.86 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा. कोलकाता में पेट्रोल 82.59 रुपये प्रति लीटर व डीजल 73.99 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रहा. चेन्नई में पेट्रोल की मूल्य 84.14 रुपये प्रति लीटर व डीजव 75.99 रुपये प्रति लीटर पर टिकी रही.

 

Related Articles

Back to top button