शादी समारोह में अब इतने लोग हो सकेंगे शामिल, CM योगी ने जारी किया आदेश
पूरे देश में कोरोना (Corona) वायरस का कहर लगातार जारी है। भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर आ चुकी है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ रही है।
पूरे देश में कोरोना (Corona) वायरस का कहर लगातार जारी है। भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर आ चुकी है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ रही है। जहां एक तरफ देश में कोरोना टीकाकरण अभियान चल रहा तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। महाराष्ट्र, पंजाब और मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में स्थिति बेहद दयनीय हो गई है, इसके चलते कई तरह की रोक लगाईं जा रहीं हैं।
ये भी पढ़ें-अगर आप भी नाखून के आसपास निकलने वाली चमड़ी से हैं परेशान तो जरूर अपनाएं ये तरीके
उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। यूपी में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। भारत में इस महामारी की दूसरी लहर आ चुकी है। बीते पिछले 24 घंटों में कोविड के 5 हजार 928 नए मामले सामने आए है। वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को उच्च स्तरीय बैठक की।
मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में सीएम योगी ने शादी जैसे मांगलिक कार्यक्रमों के लिए भी लोगों की संख्या तय कर दी है। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि, अब से सार्वजनिक व मांगलिक कार्यक्रमों के लिए खुले स्थान पर 200 से अधिक लोग तो वहीं बन्द स्थानों पर 100 से अधिक लोग इकठ्ठा नहीं होंगे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :