निपटा लें बैंक के सभी जरूरी काम, वरना कर पड़ सकता है लंबा इंतजार

आजकल के हाईटेक जमाने में आधे से ज्यादा काम ऑनलाइन ही हो जाते हैं। इन कामों में से एक काम बैंक का भी हैं बैंकिंग से जुड़े तमाम काम अब हम ऑनलाइन भी  कर सकते हैं,

आजकल के हाईटेक जमाने में आधे से ज्यादा काम ऑनलाइन ही हो जाते हैं। इन कामों में से एक काम बैंक (bank) का भी हैं बैंकिंग से जुड़े तमाम काम अब हम ऑनलाइन भी  कर सकते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी काम हैं जिनके लिए हमे बैंक जाना पड़ता है।

ये भी पढ़ें- थाने पहुंची पीड़िता से कोतवाल ने कहा ‘देर लगी आने में तुमको फिर भी आईं तो और…

वित्तीय वर्ष लगभग खत्म होने ही वाला है ऐसे में अगर आपको भी बैंक (bank) संबंधित कोई काम हो तो उसे जल्दी से निपटा लें। क्योंकि मार्च का महीनें शुरू होते ही त्यौहार एक के बाद शुरू हो जाते हैं पहले शिवरात्री और अब होली। होली का त्यौहार लगभग पास आ गया है।

वहीं होली के त्यौहार के लिए छुट्टियां शुरू होंगी जिसके चलते बैंक (bank)अगले नौ दिन में पांच दिन तक बंद रहेंगे।  इस महीने के आखिरी में यानि  27 मार्च से छुट्टियां शुरू होंगी। मिली जानकारी के मुताबिक अगले माह की चार तारीख तक ये क्रम चलेगा। बता दें कि जिसकी वजह से आप सभी 30, 31 मार्च और तीन अप्रैल को ही अपना काम करा सकेंगे।

1 अप्रैल को क्लोजिंग के चलते  बैंक (bank) ग्राहकों के लिए बंद रहेगा। 2 अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी है। इसके बाद 3 अप्रैल को बैंक खुलेगा। अगर आप का भी बैंक का कोई भी जरूरी काम हो तो उसे जल्दी से निपटा लें।

इस दिन बैंक (bank) रहेंगे बंद –

27 मार्च- महीने का आखिरी शनिवार।

28 मार्च- रविवार

29 मार्च- होली की छुट्टी।

30 मार्च को  बैंक खुलेंगे

31 मार्च- वित्त वर्ष के आखिरी दिन की छुट्टी।

1 अप्रैल- अकाउंट के लिए बैंक बंद रहेंगे।

2 अप्रैल- गुड फ्राइडे।

03 अप्रैल को बैंक खुलेंगे।

4 अप्रैल- रविवार।

Related Articles

Back to top button