Kl Rahul के आलोचकों को Virat Kohli ने दिया मुंहतोड़ जवाब कहा, “कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना”
भारत ने इंग्लैंड को 5 मैचों की टी20 सीरीज में 3-2 से हराया. इस सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय टीम ने 36 रनों से जीत हासिल की. लेकिन इस पूरी सीरीज में ही भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (Kl Rahul) बुरी तरह फ्लॉप रहे.
भारतीय कप्तान ने प्रेस वार्ता के दौरान केएल राहुल की खराब फार्म पर कहा, कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना, छोड़े बेकार की बातों में कहीं बीत ना जाए रेना। क्रिकेट सेटअप के बाहर बहुत अधीरता है, और हर किसी का दृष्टिकोण है।
कुछ लोग इस बारे में एक राय बनाते हैं कि खिलाड़ी क्या सोच रहा है, और यह एक निर्णय बन जाता है। जब एक खिलाड़ी नीचे होता है, तो कुछ लोग मज़े लेते हैं और उसे नीचे खींचते हैं।
इसके अलावा विराट कोहली ने राहुल का समर्थन करते हुए कहा कि हर खिलाड़ी लीन पिच से गुजरता है और उसे सहारा लेना पड़ता है। कोहली ने कहा कि किसी को भी बाहर के शोर को सुनने से बचना चाहिए क्योंकि यह भ्रामक हो सकता है।
जिसके चलते सब जगह राहुल की आलोचना की जाने लगी. हालांकि भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बार-बार अपनी टीम के इस बड़े खिलाड़ी का बचाव किया है. इसी बीच वनडे सीरीज से ठीक पहले कोहली राहुल के आलोचकों पर भड़के हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :