ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगी चोट से उबरने के बाद ‘Private Jet’ से चेन्नई रवाना हुए केएल राहुल

वनडे और टी20 टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट से पहले चोटिल हो गए थे जिस कारण उन्हें बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी से बाहर भी होना पड़ा था।

ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद राहुल रिहैब के लिए बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी गए जहां उन्होंने रिहैब पूरा किया। अब वह जल्द ही भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे।

टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला था उन्हें नेट्स में चोट लगी उसके बाद वो भारत लौट गए थे. अब लोकेश राहुल पूरी तरह से फिट हैं टीम इंडिया के लिए खेलने के लिए तैयार है.

केएल राहुल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट डाला है जिसमें वो प्राइवेट जेट में चढ़ रहे हैं. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि उनका रिहैब का वक्त अब खत्म हो चुका है पूरी तरह से फिट है. भारत को रीप्रेंजेट करना हमेशा गर्व की बात होती है. अब उनका पूरा ध्यान आने वाली इंग्लैंड सीरीज पर है.

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतकर आत्मविश्वास से भरी है। भारत ने पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था।

Related Articles

Back to top button