टेनिस के किंग राफेल नडाल ने दर्ज की 1000वीं जीत, बने ऐसा करने वाले चौथे खिलाड़ी

दुनिया के नंबर दो टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली। वह 1000 एटीपी टूर मैच जीतने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए। स्पेनिश स्टार ने पेरिस मास्टर्स में हमवतन फेलिसियानो लोपेज पर 4-6,7-6,6-4 की जीत के साथ यह मुकाम हासिल किया।

उन्होंने फेलेसियानो लोपोज को 4-6, 7-6, 6-4 से मात देकर जीत हासिल की। कोरोना वायरस की वजह से टूर्नामेंट में दर्शकों के प्रवेश पर रोक लगी हुई है। इस खास मौके पर नडाल ने दर्शकों के हौसले बढ़ाने वाली काफी चीजों को याद किया। नडाल ने कहा, ‘यह अनुभव काफी अलग है। खाली कोर्ट पर खेलना और दर्शकों की मौजूदगी में खेलने में बहुत बड़ा फर्क है।

1000 मैच जीतने का मतलब है कि मैं बूढ़ा हो चुका हूं। इसका मतलब है कि मैंने लंबे समय तक अच्छी टेनिस खेली है। इस आंकड़े पर पहुंचने का मतलब है कि मैं काफी वर्षो से अच्छा खेल रहा हूं। यह ऐसी चीज है जो मुझे खुशी देती है। मुझे खुशी है कि मैं इस क्लब का सदस्य बना हूं। दर्शकों के बिना इसकी खुशी का जश्न मनाना थोड़ा मुश्किल अनुभव रहा है।’

Related Articles

Back to top button