किंग कोहली आप हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे- क्रिकेटर मोहम्मद सिराज
विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी कप्तानी के दौरान कई खिलाड़ियों को आगे बढ़ाया और आज वे टीम इंडिया के सदस्य हैं।
नई दिल्ली: विराट कोहली(Virat Kohli) ने भले ही भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़ दी हो लेकिन उनका सम्मान वैसा ही बरकरार है।विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी कप्तानी के दौरान कई खिलाड़ियों को आगे बढ़ाया और आज वे टीम इंडिया के सदस्य हैं। ऐसे ही एक क्रिकेटर मोहम्मद सिराज हैं।
तभी तो सिराज ने सोशल मीडिया पर खुलकर अपने कप्तान की तारीफ की. उन्होंने अपने लंबे-चौड़े पोस्ट का अंत यह कहकर किया कि विराट कोहली आम हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे.भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ‘अपने सुपर हीरो के लिए. मुझे आपसे जो समर्थन और प्रोत्साहन मिला, उसके लिए धन्यवाद कहना काफी नहीं है. आप हमेशा मेरे बड़े भाई जैसे रहे हैं. मुझ पर भरोसा करने के लिए शुक्रिया.. किंग कोहली (Virat Kohli) आम हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे।
इसे भी पढ़े-डरी हुई सरकार जांच एजेंसियों का सहारा लेती है- अखिलेश यादव
मोहम्मद सिराज ने 2017 में विराट कोहली(Virat Kohli) की कप्तानी में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी. यह एक टी20 मुकाबला था, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ राजकोट में खेला गया था. सिराज इसके बाद आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के लिए कोहली की अगुवाई में ही खेले.
मोहम्मद सिराज ने 2020 में विराट कोहली की ही कप्तानी में पहला वनडे मुकाबला भी खेला. इसी साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें टेस्ट डेब्यू का मौका मिला. तब से सिराज ने एक लंबा सफर तय किया है और अब वे टेस्ट टीम के नियमित सदस्य बन गए हैं. वे अब तक 12 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. टीम इंडिया में उन्हें 100 टेस्ट खेलने वाले इशांत शर्मा और उमेश यादव पर वरीयता मिलने लगी है.
विराट कोहली (Virat Kohli) की तारीफ करने वाले मोहम्मद सिराज अकेले क्रिकेटर नहीं हैं. जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत समेत ज्यादातर साथी क्रिकेटरों ने कोहली की तारीफ में कुछ ना कुछ लिखाा है. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी उन्हें प्रेरक कप्तान बताया.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :