शाहरुख खान बर्थडे: बॉलीवुड के किंग खान का सपना जो कभी पूरा नहीं हो सका

बॉलीवुड़ के बादशाह, किंग खान, रोमांस किंग और लगभग हर लड़की के दिलों पर राज करने वाले स्टार हैं शाहरुख खान।

मुस्कान आज़मानी

बॉलीवुड़ के बादशाह, किंग खान, रोमांस किंग और लगभग हर लड़की के दिलों पर राज करने वाले स्टार हैं शाहरुख खान। रोमांस, ड्रामा और कॉमेडी एक्टर होने के साथ फिल्म निर्माता और मशहूर टीवी पर्सनैलिटी भी हैं किंग खान। इनके प्रशंसकों की संख्या भारत के साथ विदेशों में भी है। लॉस एंजेलिस टाइम्स ने शाहरुख को दुनिया का सबसे बड़ा मूवी स्टार भी बताया था।

बचपन से ही रहा शरारती स्वभाव

2 अक्टूबर 1958 को इनका जन्म दिल्ली में हुआ। इनकी मां लतीफ फातिमा और पिता अमीर ताज मोहम्मद खान थे। शाहरुख खान ने सेंट कोलंबस स्कूल से अपनी पढ़ाई की। एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख ने बताया कि कैसे उन्होंने 5 साल की उम्र में घर की छत पर आने-जाने वाली लड़कियों को देखकर सीटी बजाई और अपने पापा से डांट भी खाई है। स्कूल में जब भी वो डांट खाते थे तो इनकी किलिंग स्माइल हमेशा इनको बचा ले जाती थी। बचपन से ही वो हॉकी में अपना करियर बनाना चाहते थे और इंडियन टीम के लिए खेलना चाहते थे। लेकिन, चोट लगने की वजह से ये हॉकी से काफी दूर हो गए।

ये भी पढ़े-गुजरात: पीएम मोदी 8 नवंबर को रोपैक्स का करेंगे शुभारंभ

कैसे बने स्पोर्ट्समैन से एक्टर

बचपन में चोट लगने के कारण खेल से काफी दूर हो गए थे शाहरुख। शाम के वक्त समय बिताने के लिए इन्होंने ‘नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा’ जाना शुरू किया। जहां इनकी मुलाकात राज बब्बर जैसे अभिनेताओं से हुई। उनकी दमदार एक्टिंग को देख इनमें भी एक्टर बनने का जुनून छा गया। अपने इंटरव्यू के दौरान शाहरुख ने बताया कि राज बब्बर ने ही इनको सबसे ज्यादा शरारती बनाया।

माया नगरी का जादू

शाहरुख ने एक्टर ग्रुप के निर्देशक बैरी जॉन से एक्टिंग सीखने के बाद मुंबई जाने का फैसला लिया। काफी लोगों ने कहा कि शाहरुख एक्टर नहीं बन सकते, ये स्मार्ट नहीं है। लेकिन, मां के करीबी शाहरुख को हमेशा लगता था कि वो एक्टर जरूर बनेंगे। बड़े स्टार बनने का सपना लिए इनके करियर की शुरुआत टेलीविजन से हुई।

टेलीविजन से फिल्म स्टार बनने का सफर

अपने पहला शो फौजी से इन्होंने टेलीविजन इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया। बाद में दिल दरिया, सर्कस जैसे सीरियल से उन्होंने हर घर में अपनी पहचान बनाई। टीवी सीरियल के बाद शाहरुख ने ‘दीवाना’ फिल्म से बॉलीवुड़ में अपना पहला कदम रखा। हीरो के साथी ये एक अच्छे विलेन भी साबित हुए। इन्होंने ‘डर’, ‘बाजीगर’ और ‘अंजाम’ जैसी फिल्मों में नकारात्मक किरदार को काफी अच्छे से निभाया।
बॉलीवुड के किंग खान की 11 ऐसी फिल्में हैं, जिन्होंने विश्व भर में 100 करोड़ का रिकॉर्ड बनाया। ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘चक दे इंडिया’ ‘कल हो ना हो’ और ‘वीर ज़ारा’ ये ऐसी फिल्में हैं, जो आज भी हर उम्र के लोग बहुत शौक से देखते हैं।

कॉन्ट्रोवर्सी से लिंकअप

नाम और दौलत के साथ ही शाहरुख की लाइफ में बहुत कॉन्ट्रोवर्सी भी हुई। 2008 में सलमान और शाहरुख की लड़ाई बॉलीवुड की फेमस लड़ाई में से एक है। कितने सालों तक दोनों एक-दूसरे पर तीखे जुबानी हमले करते रहे। लेकिन, अब यह दोनों इंडस्ट्री के सबसे अच्छे दोस्त हैं।
केकेआर टीम के मालिक शाहरुख खान को आईपीएल के दौरान सार्वजनिक सिगरेट पीने के लिए वानखेड़े स्टेडियम से बैन भी किया गया था। एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान ने बताया बच्चे अक्सर उनको यह सब करने से रोकते हैं। लेकिन, वो अपनी लाइफ हमेशा अपनी शर्तों पर जीते हैं।

सपना जो कभी नहीं हुआ पूरा

शाहरुख हमेशा चाहते थे कि उनकी मां उनको टीवी या फिल्मों में जरूर देखें। लेकिन, शाहरुख के फिल्म या टीवी पर आने से पहले ही उनकी मां की मृत्यु हो गई। एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख ने बताया कि जिनको उन पर सबसे ज्यादा भरोसा था, उन्होंने ही उनका अभिनय नहीं देखा। भावुक होकर शाहरुख ने ये भी बताया कि वो आज कितने भी बड़े स्टार बन गए, लेकिन, उनका ये सपना अब हमेशा सपना ही रहेगा।

ये भी पढ़े-गुजरात: पीएम मोदी 8 नवंबर को रोपैक्स का करेंगे शुभारंभ

25 साल बाद पूरी हुई तमन्ना

अपने करियर की शुरुआत से ही वह दिल्ली के लड़के का किरदार निभाना चाहते थे। जिस कैरेक्टर में शरारत और लड़कपन हो, लेकिन, उनको ऐसे रोल ऑफर ही नहीं हो रहे थे।
मगर साल 2017 में ‘फैन’ मूवी से इनका यह सपना भी पूरा हुआ। इसमें शाहरुख ने डबल रोल निभाया, जिसमें एक किरदार दिल्ली के लड़के का था।

रोमांटिक किंग की लव स्टोरी

शुरुआत से ही लड़कियों पर मरने वाले शाहरुख को कॉलेज पार्टी के दौरान ही गौरी से प्यार हुआ। गौरी पंजाबी ब्राह्मण और शाहरुख मुस्लिम परिवार के थे। मुस्ताक शेख ने इनकी बायोग्राफी में लिखा है, ”एक समय बाद शाहरुख इतने पागल हो गए थे कि गौरी उनको छोड़कर मुंबई आ गई थी, जहां शाहरुख उनको ढूंढते हुए भी आए थे। करीब 4 महीने बाद गौरी और शाहरुख ने एक-दूसरे से बात की और शादी का फैसला लिया। 5 साल तक सीक्रेट रखे अपने प्यार को 25 अक्टूबर 1991 को इन्होंने अपने रिश्ते को पति-पत्नी का नाम दिया।”

फिलहाल, शाहरुख और गौरी के तीन बच्चे सुहाना, आर्यन और इब्राहिम खान हैं और वो उनके साथ अपना जीवन खुशहाली से बिता रहे हैं।

8 बार जीता ‘फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता’

लोगों के दिलों पर राज करने वाले शाहरुख खान ने ‘आप की अदालत’ में अपने करियर का सबसे बड़ा इंटरव्यू दिया था, जहां से इनको पहचान मिली। अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर वर्ष 2007 में पद्मश्री, 2013 में दक्षिण कोरिया सरकार द्वारा सद्भावना राजदूत सम्मान से शाहरुख को नवाजा गया। फिल्मी जगत में शाहरुख और दिलीप कुमार ऐसे दो अभिनेता है, जिन्होंने 8 बार ‘फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता’ का पुरस्कार जीता है।

अपनी एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपना लोहा मनवाने वाले शाहरुख ने दर्शकों को कभी ना भूलने वाली फिल्में दी हैं। सफलता का शिखर छूने वाले शाहरुख आज भी जनता की पसंद और लड़कियों के किंग है।

Related Articles

Back to top button