बड़ी खबर: जाने-माने परमाणु वैज्ञानिक की हत्या, ईरान ने कहा…

ईरान के परमाणु वैज्ञानिक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. वैज्ञानिक मोहसिन फखरीजादेह की हत्या को लेकर ईरान ने गंभीर आरोप लगाए हैं.

ईरान के परमाणु वैज्ञानिक(scientist) की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. वैज्ञानिक मोहसिन फखरीजादेह की हत्या को लेकर ईरान ने गंभीर आरोप लगाए हैं. ईरान के विदेश मंत्री ने ट्वीट करके इजरायल के हत्य़ा में शामिल होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि, शुरूआती जांच में जो तथ्य सामने आए हैं उससे पता चलता है कि, इस हत्या में इजरायल का हाथ है.

बता दें कि, ईरान के मशहूर परमाणु वैज्ञानिक(scientist) फखरीजादेह की कार पर अज्ञात हमलावरों ने धावा बोल दिया. हमलावरों ने फखरीजादेह की कार पर जमकर गोलियां बरसाईं और मौके से फरार हो गए. मोहसिन फखरीजादेह को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई.

ईरान के विदेश मंत्री ने इजरायल पर इसका आरोप लगाया है. इसके बाद दोनों देशों के बीच तल्खी और बढ़ गई है. ईरान के विदेश मंत्री का कहना है कि हत्या में इजरायल के शामिल होने के सबूत मिले हैं. फखरीजादेह की हत्या में जो शुरुआती जानकारी मिली है उससे यह साफ हो रहा है कि वैज्ञानिक(scientist) की हत्या में इजरायल शामिल है.

यह भी पढ़ें : कोरोना के बढ़ते मामलों पर केंद्र सरकार की बड़ी घोषणा, अब लॉकडाउन…

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फखरीजादेह 2003 में रोके गए ईरान के गुप्त परमाणु बम कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे थे. हालांकि ईरान परमाणु हथियार बनाने के आरोप का लगातार खंडन करता रहा है. ईरान के मिलिट्री कमांडर हुसैन देहघन ने ट्वीट किया है कि, ”हम इस हत्या का जोरदार बदला लेंगे और इस घटना के पीछे शामिल लोग अपने किए पर पछताएंगे.”

ईरान के विदेश मंत्री ने ट्विटर पर लिखा, “आतंकियों ने एक वरिष्ठ ईरानी वैज्ञानिक(scientist) की हत्या कर दी. इस हत्या से इजरायल की भूमिका का पता चलता है कि इजरायल युद्ध के लिए उतावला है.” जावेद का कहना है कि मारे गए वैज्ञानिक का नाम इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पहले एक कार्यक्रम में ले चुके हैं.

Related Articles

Back to top button