आजमगढ़- दलित ग्राम प्रधान की हत्या का मुख्य ईनामी आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार…

आजमगढ़- दलित ग्राम प्रधान की हत्या का मुख्य ईनामी आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार...

killing Dalit gram pradhan Azamgarh:- आजमगढ़. दलित ग्राम प्रधान की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी 25 हजार के इनामी विवेक सिंह को स्वाट टीम ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया

killing Dalit gram pradhan Azamgarh:-

आजमगढ़. दलित ग्राम प्रधान की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी 25 हजार के इनामी विवेक सिंह को स्वाट टीम ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और कारतूस बरामद किये हैं. जबकि उसके दो साथी मौके से फरार होने में सफल हो गये. पुलिस घटना में शामिल अन्य तीन आरोपियों की तलाश में जुटी है. पुलिस अधीक्षक का दावा है कि घटना में शामिल सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

14 अगस्त को हत्या पर जमकर मचा था बवाल

  • बांसगांव के दलित ग्राम प्रधान सत्यमेव जयते की 14 अगस्त की शाम को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.
  • हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया था.
  • इसी दौरान हुए एक सड़के हादसे में एक बच्चे की भी मौत हो गयी.
  • जिसके बाद उग्र भीड़ ने रासेपुर बोंगरिया पुलिस चौकी एवं पुलिस के कई वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी की थी.
  • पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों को आश्वासन दिया था.
  • कि हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

पुलिस अधीक्षक प्रो. त्रिवेणी सिंह ने बताया कि…

  • स्वाट टीम को सूचना मिली कि ग्राम प्रधान की हत्या में शामिल आरोपित सरेंडर करने के लिए अधिवक्ता से मिलने जा रहे हैं.
  • जिसके बाद स्वाट टीम ने घेराबंदी की.
  • इस दौरान हुई मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी और हत्या का मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
  • उससे पूछताछ की जा रही है.
  • घटना के अन्य आरोपी सूर्यांश दुबे और वसीम अहमद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है.
  • उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Related Articles

Back to top button