झाँसी- मछली ठेकेदार के हत्यारे बाप बेटे गिरफ्तार…
झाँसी- मछली ठेकेदार के हत्यारे बाप बेटे गिरफ्तार...
killer father son of fish contractor arrested Jhansi:- झांसी की मऊरानीपुर पुलिस ने हत्यारे बाप बेटो को गिरफ्तार किया है। मामला हत्या का है।
killer father son of fish contractor arrested Jhansi:-
झांसी की मऊरानीपुर पुलिस ने हत्यारे बाप बेटो को गिरफ्तार किया है। मामला हत्या का है। जिसमें चार आरोपित लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वारदात वर्चस्व कायम करने की नियत से अंजाम दी गई थी। झांसी के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के कुरैचा बांध के पास 11 अगस्त को हत्या की वारदात अंजाम दी गई थी।
चित्रकूट निवासी सुखराम कुरैचा बांध में मछली पकडने की ठेकेदारी करता था। 11 अगस्त की रात ठेकेदार को खबर मिली की कुछ लोग बांध में जाल डालकर अवैध रूप से मछली पकड़ रहे हैं। जब ठेकेदार मौके पर पहुचे और विरोध करते हुय अवैध रुप से मछली पकडने के लिये मना किया। तो दोनों पक्षों में विवाद होने लगा।
इसी बीच एक राय होकर अवैध काम करने वालों ने हमला कर दिया और तमंचे से फायरिंग करना शुरु कर दी। जान बचाकर भाग रहा ठेकेदार गोली लगने के बाद जमीन गिर गया। वही गोलियों की आवाज सुनकर ठेकेदार के कुछ कर्मचारी मौके पर पहुचें । वहाँ खून से लहूलुहान पड़े ठेकेदार को देखकर घवरा गए।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में गंभीर रुप से जख्मी मछली ठेकेदार को उपचार के लिए मेडिकल काॅलेज झांसी भेजा। ठेकेदार की हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया गया ।
जहाँ पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना को अंजाम देने वाले चतुर्भुज, अजय, राहुल, रोहित, करण, दिलीप समेत कुल नौ लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी थी।
मऊरानीपुर पुलिस ने करण खंगार जिस पर 11 मुकदमे दर्ज है, रोहित खंगार जिस पर 9 मुकदमे दर्ज हैं, दिलीप खंगार जिस पर तीन मुकदमे दर्ज हैं और इनके 70 साल के पिता चतुर्भुज खंगार को गिरफ्तार किया है। इनके पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है।
मऊरानीपुर राहुल मिठास के अनुसार थाना प्रभारी संजय कुमार गुप्ता, प्रभारी सर्विलांस जितेंद्र सिंह, दुर्गेश सिंह समेत 11 पुलिसकर्मियों ने जाल बिछाया। मुखबिर खास से सूचना मिली । जिसके बाद झांसी छतरपुर हाईवे बड़ागांव तिराहे से अभियुक्तों को रणनीति से गिरफ्तार किया गया,।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :