सावधान! सोशल मीडिया में दोस्ती, फिर घर बुलाकर 09 लोगों की हत्या, कुख्यात किलर की खतरनाक कहानी, पढ़ें पूरी खबर
आपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों को दोस्ती करते तो सुना होगा, शादी करते भी सुना होगा। लेकिन सोशल मीडिया के जरिए हत्या हो जाने की खबर सुनें तो कैसा लगेगा।
आपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों को दोस्ती करते तो सुना होगा, शादी करते भी सुना होगा। लेकिन सोशल मीडिया के जरिए हत्या हो जाने की खबर सुनें तो कैसा लगेगा। हो सकता है कुछ समय के लिए आपको भरोसा न हो। लेकिन आज हम आपको ऐसी ही एक सत्य घटना बताने जा रहे हैं, जिसमें सोशल मीडिया में दोस्ती करने के बाद उसे मौत के घाट उतार दिया जाता है। एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं बल्कि 09 बार ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया गया।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
दरअसल मामला है, जापान का। यहां एक ट्विटर किलर के नाम से प्रसिद्ध कुख्यात ताकाहिरो शिराशि नाम का शख्स पहले तो महिलाओं से ऑनलाइन दोस्ती करता था। फिर अपने घर बुलाता था, और फिर उनकी बेरहमी से हत्या कर देता था। यह शख्स ने अब तक नौ लोगों की हत्या कर चुका है। वर्ष 2017 में इसके फ्लैट में मरे हुए लोगों के शरीर के अंग पाए गए थे, जिसके बाद पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया था।
आरोप स्वीकार किया
मामला सामने के बाद 30 वर्षीय कुख्यात ताकाहिरो शिराहिश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिले इन युवा पीड़ितों को मारने और उनके शरीर के टुकड़े-टुकड़े करने के आरोपों को स्वीकार कर लिया था। बता दें अगस्त 2017 से अक्टूबर 2017 के बीच 15-26 वर्षीय आठ महिलाओं और एक पुरूष की गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोप सिद्ध होने पर टोक्यो की एक अदालत ने उसे फांसी की सजा सुना दी।
वकील ने की मांग
गौरतलब है कि आरोपी के निशाने पर महिलाएं होती थी। वह सभी से यही कहता था कि वह मरने में उनकी मदद कर सकता है। कहा यह भी जा रहा है कि कई मामलों में उसने स्वयं ही लोगों की हत्या कर दी। हालांकि आरोपी के वकील ने फांसी नहीं बल्कि जेल की सजा की मांग की।
हुई मौत की सजा
वकील ने आरोपी के बचाव में यह तर्क किया कि जिन लोगों की उसने हत्या की है, उन सभी ने सोशल मीडिया पर आत्महत्या करने से जुड़े अपने विचार व्यक्त किए थे और इसी कारण उन सभी की हत्या की थी। हालांकि कोर्ट ने वकील की दलील तो खारिज करते हुए आरोपी को मौत की सजा सुना दी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :