अमेठी: घर से दवा लेने निकले किशोर का हुआ अपहरण…

अमेठी: घर से दवा लेने निकले किशोर का हुआ अपहरण...

Kidnapping juvenile who came to take drugs from home Amethi:- अमेठी: घर से दवा लेने निकले किशोर का हुआ अपहरण…

Kidnapping juvenile Amethi:-

अर्पित कपूर, सीओ गौरीगंज

सोमवार की रात घर से सामान लेने निकले एक किशोर का अपहरण हो गया।

अपहरणकर्ताओं ने किशोर के पिता को फोन और मैसेज कर 5 लाख की फिरौती मांगी।

गनीमत ये रही कि समय रहते पुलिस को सूचना मिल गई।

पुलिस ने नाकाबंदी किया तो तीन घंटे बाद अपहरणकर्ता किशोर को बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए।

पुलिस किशोर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के कांग्रेस कार्यालय के पीछे वार्ड नं. एक का शुभम शुक्ला पुत्र प्रभाकर शुक्ला सब्जी व दवा खरीदने गया था।

परिजनो के अनुसार कुछ समय बाद पिता ने बेटे को फोनकर कुछ सामान और लाने को बोला, तो बेटे ने कहा कि ठीक है।

इसके बाद जब उसे आने में देर हुई तो फिर पिता ने बेटे को फोन किया। लेकिन इस बार उसका फोन दूसरे ने उठाकर गाली दिया, कहा कि जल्दी से 5 लाख रुपए की व्यवस्था करो।

रुपए की व्यवस्था में देर हुई तो बेटे को मारकर फेंक देंगे

  • ये भी कहा कि तुम्हारे बेटे की साइकिल ट्रांसफार्मर के पास फेंक दी है।
  • रुपए की व्यवस्था में देर हुई तो बेटे को भी मारकर वहीं फेंक देंगे।
  • इसके बाद पिता और पड़ोसी अनुभव मिश्रा के नंबर पर फिरौती का मैसेज आया।
  • तब तक ये मामला पुलिस के संज्ञान में आ चुका था।
  • पुलिस ने सभी एरिया सील किया तो अपहरणकर्ता शुभम को बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए।

सीओ गौरीगंज अर्पित कपूर ने बताया कि….

  • एसपी के निर्देश पर सर्विलांस टीम, एसओजी टीम और पुलिस को एक्टिव कर
  • शहर के सभी रास्ते को सील कर दिया गया।
  • होटल, ढाबा, सराय की सघन चेकिंग की गई।
  • इसका परिणाम रहा के बेटे को सकुशल बरामद कर लिया गया है।
  • शुभम के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
  • लड़के का बयान दर्ज किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button