आजमगढ़- युवक का अपहरण कर नदी में जिंदा फेंका, 2 दिन बाद मिली थी लाश, अब पुलिस ने किया ये खुलासा…
आजमगढ़- युवक का अपहरण कर नदी में जिंदा फेंका, 2 दिन बाद मिली थी लाश, अब पुलिस ने किया ये खुलासा...
Kidnapped youth thrown river body police revealed Azamgarh:- उधार का एक लाख रुपए ना देने के लिए दोस्तों ने शराब पिला कर युवक का अपहरण कर मारपीट कर नदी में जिंदा फेंक दिया था, दूसरे दिन मिली थी लाश
Kidnapped youth thrown river body police revealed Azamgarh:-
आजमगढ़. निजामाबाद थाना क्षेत्र में दत्तात्रेय धाम पर 4 अगस्त की शाम को एक युवक के उफ़नाई तमसा नदी में डूबने और ऑटो रिक्शा से उसके साथ आए उसके साथियों के भागने के बाद हड़कंप मच गया था।
तभी से मामला संदिग्ध लग रहा था। युवक घटनास्थल से 8 किलोमीटर दूर परानपुर गांव का निवासी धर्मेंद्र चौहान था।
- घटना के दिन पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से युवक को ढढ़ने का काफी प्रयास किया था
- लेकिन घटना के अगले दिन युवक की लाश करीब 8 किलोमीटर बह कर उसके गांव के पास ही संयोग से बरामद हुई थी।
- तभी से यह घटना पुलिस के लिए चुनौती बनी थी।
- मामले में धर्मेंद्र के भाई हरेंद्र ने उसके ही तीन साथियों के खिलाफ अपहरण व हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।
- मामले में खुलासा करने को लेकर पीड़ित परिजनों ने 1 दिन पूर्व ही एसपी ऑफिस पहुंचकर गुहार लगाई थी।
मंगलवार को एसपी प्रो त्रिवेणी सिंह ने किया खुलासा…
- बताया कि धर्मेंद्र के 3 साथी मिलकर घटना के दिन उसको शराब पिलाई
- ऑटो रिक्शा पर जबरन बैठा कर मारपीट कर नशे की हालत में उसे नदी में फेंक दिए
- क्योंकि वह जानते थे कि धर्मेंद्र तैरना नहीं जानता था।
- तीनों आरोपियों में कपिल कुमार निवासी मारुफ़पुर व राजेश यादव व रमेश यादव निवासीगण परानपुर हैं
- जोकि धर्मेंद्र का ही गांव के हैं।
आरोपी किसी काम के लिए धर्मेंद्र से ₹1,00,000 उधार लिए थे
एसपी ने बताया कि आरोपी किसी काम के लिए धर्मेंद्र से ₹1,00,000 उधार लिए थे
लेकिन लॉकडाउन के चलते वापस नहीं कर पाए।
उधर धर्मेंद्र लगातार दिक्कतों का हवाला देकर अपने पैसों की मांग करने लगा।
यह देख आरोपीगण आक्रोशित हो गए और धर्मेंद्र को ठिकाने लगाने के लिए जुगत करने लगे।
पुलिस ने मामले में शामिल किए गए ऑटो को भी बरामद कर लिया
- मौका पाकर उन्होंने घटना को अंजाम दे दिया।
- पुलिस ने मामले में शामिल किए गए ऑटो को भी बरामद कर लिया।
- आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की गई।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :