Kia Sonet और Hyundai Venue जैसी कारों से होगा Renault Kiger का मुकाबला, जानिए इसके फीचर्स

भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी की बढ़ती डिमांड को देखते हुए फ्रांस की कार निर्माता कंपनी रेनॉ (Renault) इस सेगमेंट में सबसे सस्ती SUV उतारने की तैयारी में है. कंपनी अगले साल भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी Kiger लॉन्च कर सकती है.

इस कार को काफी हद तक स्पोर्टी लुक देने की कोशिश की गई है. इसमें शानदार फ्रंट बंपर, वाइड सेंट्रल एयर इनटेक, शार्क फिन एंटिना और रूफ माउंटेड स्पॉइलर दिया गया है. लाइटिंग के लिए इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) और C शेप की LED टेललैंप हो सकते हैं. कार के केबिन में कई खास फीचर्स दिए गए हैं. जिसमें ब्लैक आउट बी पिलर्स, ORVM और 16 इंच के एलॉय व्हील जैसे फीचर्स शामिल हैं.

हाल के दिनों में कई बार Kiger को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. फिलहाल भारतीय बाजार में सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट SUV निसान Magnite है, उम्मीद की जा रही है कि रेनॉ की Kiger निसान मैग्नाइट के बीच कड़ा मुकाबला होगा.  इंटीरियर की बात करें तो इसमें मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, कूल्ड ग्लोवबॉक्स और रियर एयर कंडीशनर वेंट जैसे फीचर्स हो सकते हैं.

कार में कनेक्टिविटी के लिए एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट भी होगा. कार के फ्रंट और रियर साइड में एयरबैग्स हैं. अभी कीमत के बारे में पता नहीं चल पाया लेकिन खबर है कि इस कार की शुरुआती कीमत 5-6 लाख हो सकती है.

Related Articles

Back to top button