भारतीय मार्किट में दस्तक देते ही Kia Motors की इस कार की हुई रिकॉर्ड तोड़ बिक्री, जानिए खासियत
किआ मोटर्स इंडिया (Kia Motors India) ने हाल ही में अपनी नई मोस्ट अवेटेड कार किआ सोनेट को लॉन्च किया है. इसी दिन से इसकी डिलिवरी भी शुरू हो गई हैं. यह कार आंध्र प्रदेश के अनंतपुर प्लांट से निकली पहली एसयूवी सोनेट (Sonet) कार है. कंपनी ने 7 अगस्त को इसका वर्ल्ड प्रीमियर किया था.
भारतीय बाजार में Kia Sonet की प्री-बुकिंग 20 अगस्त से शुरू हो गई थी. 25 हजार रुपये देकर आप इस कार की प्री बुकिंग करा सकते हैं.Kia Motors की बंपर बिक्री का एक बड़ा कारण Kia Sonet है, जिसे कंपनी ने 18 सितंबर 2020 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। ग्राहकों में Kia Sonet की भारी मांग का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इसके लॉन्च के केवल 12 दिनों में 9,266 यूनिट्स भारतीय बाजार में बिक गए।
Kia Seltos का जादू बरकरार
भारत में Kia Motors की सबसे पहली कार Kia Seltos का शानदार सफर जारी है। सितंबर 2020 में इसके 9,079 यूनिट्स की भारतीय बाजार में बिक्री हुई। अगर इसकी तुलना सितंबर 2019 से की जाए तो इस दौरान इसकी बिक्री में 147 फीसदी की भारी बढ़त दर्ज की गई है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :