लखनऊ: क्राइम ब्रांच ने खालिस्तानी आतंकवादी जगदेव सिंह उर्फ जग्गा को किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में खालिस्तानी समर्थक आतंकवादी जगदेव सिंह उर्फ जग्गा को गिरफ्तार किया है. जगदेव सिंह उर्फ जग्गा को विकासनगर के सचिवालय इलाके से लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में खालिस्तानी (khalistani) समर्थक आतंकवादी जगदेव सिंह उर्फ जग्गा को गिरफ्तार किया है. जगदेव सिंह उर्फ जग्गा को विकासनगर के सचिवालय इलाके से लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के मुताबिक, लखनऊ पुलिस ने पंजाब पुलिस के इनपुट पर आतंकी को गिरफ्तार किया है. जगदेव सिंह जग्गा पंजाब के फिरोजाबाद जिले के फतेहगढ़ का रहने वाला है. स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल अमृतसर पंजाब की टीम और विकासनगर पुलिस व क्राइम ब्रांच और सर्विलांस सेल ने मिलकर की है गिरफ्तारी.
आपको बता दें कि, लखनऊ पुलिस ने पंजाब पुलिस से मिले इनपुट के आधार पर खालिस्तानी (khalistani) समर्थक आतंकवादी जगदेव सिंह उर्फ जग्गा को गिरफ्तार किया है. खालिस्तानी (khalistani) आतंकवादी को विकासनगर सचिवालय इलाके से गिरफ्तार किया गया है. पंजाब पुलिस से इनपुट मिले थे कि, जगदेव सिंह उर्फ जग्गा लखनऊ में है. पंजाब स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल अमृतसर पंजाब की टीम ने लखनऊ पुलिस के साथ मिलकर आतंकवादी को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें- Farmers Protest: राज्यसभा में पीएम मोदी ने MSP को लेकर कही बड़ी बात, अब किसान खत्म…
मिली जानकारी के मुताबिक, परमजीत सिंह पम्मा और मलतानी सिंह राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल है. ये दोनों इंग्लैंड और जर्मनी में रहकर देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देते आ रहे है. इसके साथी जगदेव को आज लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है. जिसे पंजाब पुलिस लेकर अमृतसर के लिए रवाना हुई है.
पंजाब में ये लोग देश विरोधी गतिविधियों और आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे थे. इसे संगठन द्वारा तमाम असलहों और कारतूस की खरीद फरोख्त के लिए धन भी मुहैया कराया गया था. अरोपी ने मध्य प्रदेश से असलहों की खरीद फरोख्त भी की थी.
रिपोर्ट- राशिद, लखनऊ
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :