लखनऊ : खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग ने 26 कारीगरों को मूर्ति बनाने की डाई व पेंटिंग मशीनें दी
खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने शुक्रवार को 26 मिट्टी
खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने शुक्रवार को 26 मिट्टी कारीगरों को लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति व दीये बनाने की डाई, दीया बनाने की मशीन और एयर कंप्रेशर पेंटिंग मशीनें वितरित की।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड में यह आयोजन किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कि आज के परिवेश में स्वदेशी का बहुत महत्व है। स्वंतत्रता आंदोलन के समय भी स्वदेशी की अहम भूमिका थी।
महात्मा गांधी के सादा जीवन उच्च विचार के सिद्धांतों को जीवन में उतारने की आवश्यकता है। लोगों से अपील की कि स्वदेशी को आगे बढ़ाने में आगे आएं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की आत्म निर्भर भारत मुहिम को गति प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप चीन से आयात होने वाली मूर्तियों का विकल्प राज्य में विकसित किया गया है। दीपावली के अवसर पर आकर्षक लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्तियां तैयार करने के लिए कागीगरों के बीच मूर्ति बनाने की डाई तथा आवश्यक टूल किट का वितरण किया जा रहा है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :