बस्ती: स्वयं सहायता समूह को सौंपी गयी पांच सामुदायिक शौचालयों की चाभी

बस्ती: विकास क्षेत्र साँऊघाट की ग्राम पंचायत सरैया, रानीपुर, तरेता, बेलभरिया ,बरवां व जमदाशाही में बने सामुदायिक शौचालयों क़ी चाभी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सुपुर्द की गयी।

बस्ती: विकास क्षेत्र साँऊघाट की ग्राम पंचायत सरैया, रानीपुर, तरेता, बेलभरिया ,बरवां व जमदाशाही में बने सामुदायिक शौचालयों (community toilets) की चाभी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सुपुर्द की गयी।

सुपुर्द की गई शौचालय की चाभी

बता दें कि ग्राम पंचायत सरैया में रानी स्वयं सहायता समूह की महिला सीमा देबी, रानीपुर में सरोज देवी, तरेता में कोकिला देवी, बरवाँ की सुनीता देवी व जमदाशाही में विद्यावती देवी को शौचालय की चाभी सुपुर्द की गयी।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर: अब शादी समारोहों में 100 की जगह इतने लोग हो सकते हैं शामिल, गृह विभाग ने दी अनुमति

एक वर्ष के लिए दिया जा रहा सामुदायिक शौचालय (community toilets)

ग्राम सचिव फिरोज खान, प्रमीला श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा स्वयं सहायता समूह को सामुदायिक शौचालयों को एक वर्ष के लिए दिया जा रहा हैं। यदि स्वयं सहायता समूह का कार्य अच्छा हैं तो ग्राम पंचायत के प्रशासनिक समिति को अधिकार हैं कि उसके हस्तान्तरण अनुबंध को आगे बढ़ा सकता हैं।

 स्वयं सहायता समूह का दायित्व

ग्राम सचिव रविशंकर शुक्ल ने कहा कि चयनित स्वयं सहायता समूह का दायित्व होगा कि शौचालय का संचालन एवं रखरखाव सुविधाओं की देखभाल, सफाई हेतु आवश्यक सामग्री और उपकरण उपलब्ध कराना व शिकायत रजिस्टर रखना आवश्यक होगा।

यह भी पढ़ें : SHOCKING: एक ही साल में इस शख्स ने पैदा किये 23 बच्चे, वजह जान पीट डालेंगे अपना माथा

ग्राम सचिव दिलीप वर्मा ने बताया कि सफाई कर्मी द्वारा प्रतिदित की सफाई व्यवस्था संचालित कर सामुदायिक शौचालय को स्वच्छ रखना, सफाई करते वक्त ग्लब्स व मास्क का प्रयोग, सामुदायिक सौचालय में चोरी व अन्य अपराधिक कार्यो को रोकना तथा परिसर को व्यवस्थित एवं साफ रखना, नियमित रूप से सौचालय में प्रयोग के लिये आवश्यक जल को ओवर हेड टैंक में संरक्षित रखना होगा। इस प्रकार से ग्राम पंचायत को सुन्दर, स्वच्छ व स्वस्थ्य बनाएं जाने की कवायद की जा रहीं हैं।

इस अवसर पर ये लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्यामाचरण शुक्ल, कैशर जहां, गोपीचन्द यादव, समसुज्जोहा, आईपीआरपी आरती सिंह, बीएमएम सतीश सिंह, शीला, रिंकी, सुनीता, सीमा, एडीओ आईएसबी सुनील कुमार आर्या, ग्रास आलोक दिवाकर सहित लोग मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button