डिप्टी सीएम ने राम मंदिर निर्माण के लिए दान की 30 महीने की सैलरी, बोले, सबसे पहले रामभक्त…

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए अपनी 30 महीने की सैलरी दान देने को कहा है. उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए राज्य के पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों की तरफ से भी 1.10 करोड़ रुपये का एक चेक भी सौंपा.

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (KESHAV PRASAD MAURYA) ने अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए अपनी 30 महीने की सैलरी दान देने को कहा है. उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए राज्य के पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों की तरफ से भी 1.10 करोड़ रुपये का एक चेक भी सौंपा. डिप्टी सीएम (KESHAV PRASAD MAURYA) ने कहा कि, पहले वो राम भक्त हैं फिर राज्य के उप-मुख्यमंत्री. डिप्टी सीएम (KESHAV PRASAD MAURYA) ने ये दान श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और दस्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती को सौंपी.

उप-मुख्यमंत्री (KESHAV PRASAD MAURYA) ने कहा कि, राम मंदिर निर्माण के लिए पूरे देश से सहयोग की मांग की जा रही है. क्योंकि इसके लिए हमारी पांच पीढ़ियों ने अपनी आहुति दी है. एक ऐसी परिस्थिति में सभी से सहयोग की अपेक्षा की जा रही है.

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: LAC पर फिर से हुई झड़प, भारतीय सेना ने चीनी सैनिकों को खदेड़ा, 20 घायल

आपको बता दें कि, इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंदिर निर्माण के लिए सबसे पहला दान दिया था. उन्होंने 5 लाख रुपये का चेक राष्ट्रपति भवन में में आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद और राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल को सौंपा था. ट्रस्ट की तरफ से निधि समर्पण अभियान शुरू किया गया है जो 27 फरवरी तक चलेगा..

वीएचपी के प्रवक्ता विनोद बंसल ने बताया कि, अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए देश भर के 5.25 लाख गांवों के 13 करोड़ परिवारों से जनसंपर्क अभियान चलेगा. 13 करोड़ परिवारों के 65 करोड़ लोगों को श्रीराम मंदिर निधि समर्पण अभियान से जोड़ा जाएगा.

Related Articles

Back to top button