ब्लश अप्लाई करते वक़्त इन बातो का रखें ध्यान, जिससे आपकी सुंदरता में लगेंगे चार-चांद

ब्लश मेकअप का एक अहम हिस्सा है। लेकिन कुछ लड़कियां इस स्टेप को स्किप कर देती हैं, जरूरत से ज्यादा और गलत तरीके से अप्लाई किया ब्लश आपका पूरा लुक बिगड़ सकता है। इसलिए ब्लश अप्लाई करते समय अपने फेस शेप पर ध्यान देना चाहिए।

ब्लश को अप्लाई करने के बाद उसे अच्छी तरह ब्लेंड जरूर करें। राउंड फेस पर ब्लश अप्लाई करने के लिए upwards और outwards की तरफ ब्लश को ब्लेंड करें। यह आपको एक नेचुरल फिनिश देगा।

अगर आपको ब्लश इस्तमाल करना पसंद है तो यह ध्यान रखें कि इसे सही तरीके से लगाना काफी ज़रूरी है।इस आर्टिकल में हम कुछ स्टेप बताने वाले हैं जिससे आप मेकअप के दौरान सही तरीके से ब्लश का इस्तमाल कर पाएंगी और इससे आपकी सुन्दरता में चार चाँद लग जायेंगे।

ब्लश अप्लाई करते समय फिंगर टिप्स, स्वैब, कॉटन बॉल या मेकअप स्पॉन्ज का इस्तेमाल ना करें। हमेशा अच्छी क्वालिटी के ब्लश ब्रश का ही इस्तेमाल करें। हमेशा अपनी स्किन कॉम्पलेक्शन के अनुसार ही ब्लश का कलर चुनें।

Related Articles

Back to top button