बलिया। कायस्थ महासभा का चुनाव बलिया, निषिध श्रीवास्तव उर्फ निशू निर्विरोध निर्वाचित
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जनपद का इकाई का निर्विरोध चुनाव भगवान श्री चित्रगुप्त जी महाराजमंदिर के प्रांगण से हुआ। जिसमें महासभा के प्रांतीय उपाध्यक्ष पप्पू लाल श्रीवास्तव बतौर पर्यवेक्षक मौजूद रहे।
बलिया (Ballia)। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जनपद का इकाई का निर्विरोध चुनाव भगवान श्री चित्रगुप्त जी महाराजमंदिर के प्रांगण से हुआ। जिसमें महासभा के प्रांतीय उपाध्यक्ष पप्पू लाल श्रीवास्तव बतौर पर्यवेक्षक मौजूद रहे।
चुनाव अधिकारी ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव, हिमांशु श्रीवास्तव, रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए निषिध कुमार श्रीवास्तव निशू को बलिया (Ballia) के जिलाध्यक्ष के रुप में निर्विरोध घोषित करते हुए इन्हें आगामी कार्यकाल के लिए सर्वमान्य अध्यक्ष घोषित किया। इस घोषणा का उपस्थित सभी ने करतल ध्वनि से स्वागत किया ।
इसी क्रम में 15 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन की भी किया गया। बलिया (Ballia) मे आयोजित महासभा के संरक्षण डॉक्टर दयाल शरण वर्मा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए, नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई और शुभकामनाएं दी।
इसे भी पढ़ें – यूपी चुनाव 2022 : सुस्त विपक्ष.. चुनावी जंग अखिलेश और बीजेपी के बीच सिमट गई है !
इस अवसर पर मुख्य रूप से ओपी लाल श्रीवास्तव, नरेंद्र श्रीवास्तव, पप्पू लाल श्रीवास्तव रसड़ा, अवधेश श्रीवास्तव, भुवाल श्रीवास्तव, दिलीप श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, शैलेश श्रीवास्तव, प्रकाश चंद मेहता, सुशीला श्रीवास्तव, मृदुला श्रीवास्तव, सरिता श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, मदन जी ,अनिल श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव आदि कायस्थ समाज के लोगों ने सहभागि किया।
रिपोर्ट – आसिफ हुसैन जैदी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :