कौशांबी: निजी अस्पताल में युवती की संदिग्ध हालात में मौत
मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय कस्बा के भरवारी मार्ग पर मौजूद एक निजी अस्पताल में हुई युवती की
मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय कस्बा के भरवारी मार्ग पर मौजूद एक निजी अस्पताल में हुई युवती की संदिग्ध हालात में मौत के मामले में जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने मामले की मजिस्ट्रेटी जांच शुरू करा दी है। एसपी ने भी सीएमओ डॉ. पीएन चतुर्वेदी को मामले की जांच कराए जाने के लिए पत्र लिखा है।
ये भी पढ़ें – ये हैं देश की टॉप टेन लिस्ट में शुमार सबसे खूबसूरत ‘दबंग आईपीएस महिला ऑफिसर’
कोखराज के पांडेयमऊ चकमाहपुर निवासी सत्यनारायण ने बताया कि 21 सितंबर को उसकी बेटी पूजा को उल्टी व बुखार आया। इस पर उसने मंझनपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। कुछ देर बाद ही चिकित्सक ने उसे फौरन आइसीयू वार्ड में भर्ती करते हुए इलाज शुरू कर दिया। छह दिनों तक उसे आइसीयू में ही रखा गया। इस बीच पूजा ने अपने पिता से बताया कि स्वास्थ्य कर्मी से उन्हें खतरा है। उसकी जान जा सकती है। उसके साथ बदसलूकी की जाती है। किसी तरह पिता ने उसे समझाया और चिकित्सक व प्रबंधक से शिकायत की। चिकित्सकों ने सत्यनारायण को आश्वासन दिया कि अब दोबारा ऐसा नहीं होगा। 27 सितंबर की शाम परिवार के लोगों को चिकित्सक ने बताया कि वह पूरी तरह ठीक है। चाहे तो घर ले जाएं, या फिर एक-दो दिन और भर्ती रखें। चिकित्सक के कहने पर सत्यनारायण ने बेटी को एक और दिन भर्ती रखा। इस बीच उसकी संदिग्ध हालात में मौत हो गई। शव लेकर पिता घर चला गया और अंतिम संस्कार आदि करने के बाद शुक्रवार को उसने डीएम व एसपी से इसकी शिकायत की।
मामला सुर्खियों में आने के बाद आला अफसरों ने इसे गंभीरता से लिया। जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह का कहना है कि निजी अस्पताल में युवती की संदिग्ध हालात में हुई मौत की शिकायत मिली है। मजिस्ट्रेटी जांच के लिए अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ.विश्राम यादव की अध्यक्षता में डॉ. छवि जौहरी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विनीता को टीम में सदस्य नामित किया गया है।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :