कौशाम्बी। महाराजा बिजली पासी जंयती में एकजुट हुए बसपाई, सरकार का ठोका दावा

विधानसभा चायल क्षेत्र के मखाऊपुर में महाराजा बिजली पासी का जंयती समारोह मनाया गया जहां चायल प्रत्याशी अतुल द्विवेदी ने बताया की विधानसभा चुनाव 2022 में मायावती की सरकार बनेगी

कौशाम्बी। विधानसभा चायल क्षेत्र के मखाऊपुर में महाराजा बिजली पासी का जंयती समारोह मनाया गया जहां चायल प्रत्याशी अतुल द्विवेदी ने बताया की विधानसभा चुनाव 2022 में मायावती की सरकार बनेगी जिस प्रकार आज दलितों पे अत्याचार हो रहा है। खास कर चमार – पासी विरादरी के साथ अत्याचार हुआ है।

साथ ही अतुल ने मंच पे दंभ भरते हुए कहा की आने वाले समय 2022 में जनपद के तीनो सीट सहित  350 सीट हाँसिल कर  प्रदेश में बसपा पुनः सरकार बनाने का काम करेंगी। जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे मुख्य सेक्टर प्रभारी प्रयागराज मंडल बाबूलाल भौंरा ने महाराजा बिजली पासी के शौर्य और वीरता का गुणगान किया साथ ही जनता से चायल विधानसभा प्रत्याशी अतुल द्विवेदी को समर्थन देने की मांग की।

 वही पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने योगी सरकार की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी एक राजनीतिक पार्टी बाद में है पहले यह एक आंदोलन है जो गरीब दलित और मजलूमों की आवाज को समय-समय पर उठाता रहा है। बहुजन समाज पार्टी हमेशा सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की भावना से कार्य करती है।

Related Articles

Back to top button