कौशांबी: बढ़ती वारदातों के मद्देनजर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, दुकानों पर की सुरक्षा उपकरणों की जांच
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बढ़ती अपराधिक वारदातों को देखते हुए कौशांबी पुलिस (Kaushambi Police) भी अलर्ट हो गयी है।
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बढ़ती अपराधिक वारदातों को देखते हुए कौशांबी पुलिस (Kaushambi Police) भी अलर्ट हो गयी है। पुलिस ने अभियान चलाकर दुकानों पर सुरक्षा के उपकरणों को चेक किया। पुलिस द्वारा कौशाम्बी जनपद के व्यापारिक इलाकों में पहुंच कर सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया। साथ ही लाइसेंसी असलहों को भी देखा। इसी के साथ इलाकों में पुलिस की गश्ती भी बढ़ाई गयी है।
बता दें कि जनपद के मुख्यालय स्थित मंझनपुर के व्यवसायिक इलाका सोनारन गली का अपर पुलिस अधीक्षक, सर्किल ऑफिसर व भारी पुलिस (Police) फोर्स पहुंच कर सीसीटीवी कैमरा, लाइसेंसी असलहों और भी सुरक्षा उपकरणों का जायजा लिया।
ये भी पढ़ें : बॉलीवुड डांसिंग क्वीन नोरा फतेही ने साड़ी में किया Killer Dance, देखते ही लोगों ने कहा- मार ही डालोगी
व्यापारियों के साथ एक मीटिंग कर उनकी समस्याओं के बारे में जाना और मंझनपुर पुलिस (Police) को दिशा निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने BKU नेता राकेश टिकैत से की बातचीत, बोले- किसानों के साथ है समाजवादी पार्टी
इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक (Police ASP) समर बहादुर सिंह दुकानों पर जाकर भी जायजा लिया, जिनके दुकानों पर सीसीटीवी कैमरा सही नहीं था। उनको हिदायत दी गयी कि कैमरा को सही कराया जाए और जिन दुकानों पर निजी सुरक्षाकर्मी हैं, उनकी पूरी डिटेल रखी जाए।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :