कौशांबी : विद्युत विभाग के चालबाज बाबू पर नहीं लग रही है नकेल

पैसे की लेनदेन कर विद्युत विभाग को चूना लगाने वाला सिराथू में तैनात लिपिक पर शिकायत के बाद भी अधिकारियों ने किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं किया।

पैसे की लेनदेन कर विद्युत विभाग को चूना लगाने वाला सिराथू में तैनात लिपिक पर शिकायत के बाद भी अधिकारियों ने किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं किया। जिसके बाद अब यह शक लोगों का पूरे विश्वास में तब्दील होता जा रहा है कि इस खेल में चर्चित बाबू के साथ विभागीय अधिकारियों की भी संलिप्तता है।

ये भी पढ़ें : खट्टर सरकार के लिए मुसीबत बनेंगे ये MLA, किसानों ने समर्थन वापस लेने के लिए कही ये बड़ी बात…

बताते चलें कि सिराथू सर्किल में तैनात एक बाबू अपने विद्युत बिल में खेल के लिए चर्चाओं में रहता है। लोगों का कहना है कि यह बाबू कुछ हजार रुपए लेकर लाखों के बिल को शून्य पर ला देता है। चर्चित बाबू ने बाकायदा एक रैकेट बना रखा है जो पूरे जिले से ऐसे लोगों को लेकर आता है जिनका बड़ा बकाया है। जिसके बाद पूरा मामला तय होता है यह जालसाजी का खेल 50% पर खुलेआम किया जा रहा है। मतलब ₹100000 का बिल होने पर उपभोक्ता से 50000 में सौदा किया जाता है और यह ₹50000 भी पूरी तरह से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है। और उपभोक्ता का बिल शून्य हो जाता है। इससे जहां उपभोक्ता को लाभ मिलता है वहीं दूसरी ओर विभाग और राज्य सरकार के राजस्व को भारी चूना लगता है। इस खेल की शिकायत पूर्व में कई लोगों ने विभाग के आला अधिकारियों से भी किया था। लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई इस चर्चित बाबू पर नहीं हुई। बल्कि उसके उलट शिकायत करने वालों के खिलाफ ही अधिकारियों ने उल्टे आरोप लगाने शुरू कर दिए थे। अब एक बार फिर यह बाबू अपने हेरा फेरी को लेकर चर्चाओं में है। अब देखना यह है कि इस लिपिक पर अधिकारी कार्रवाई करते हैं या पूर्व की भांति अपने जालसाज बाबू को विभागीय में चूना लगाने के लिए खुलेआम छोड़ रखते हैं।

Report- Saif Rizvi

Related Articles

Back to top button