कौशांबी : बालू माफियाओं के हौसले बुलंद, चौकी इंचार्ज पर चढ़ाया टैक्टर
उत्तर प्रदेश के मुखिया योगिआदित्य भले ही अपराधियों और माफियाओं में कानून का खौफ़ पैदा करने की कितनी भी कोशिश क्यूँ न कर ले लेकिन कौशांबी जनपद के माफियाओं में न तो सरकार का लगाम दिख रहा है और न ही कानून का कोई खौफ़।
उत्तर प्रदेश के मुखिया योगिआदित्य भले ही अपराधियों और माफियाओं में कानून का खौफ़ पैदा करने की कितनी भी कोशिश क्यूँ न कर ले लेकिन कौशांबी जनपद के माफियाओं में न तो सरकार का लगाम दिख रहा है और न ही कानून का कोई खौफ़।
ये भी पढ़ें – घर में चल रही थी जिसकी शादी की तैयारियां, सगे भाई ने ही अपनी छोटी बहन के साथ कर डाला ऐसा काम कि …
बालू माफियाओं के हौसले इस कदर बुलन्द हैं कि वो रात दिन ओवर लोड बालू लदे वाहन खुले आम लेकर सड़को पर फर्राटा भरते नज़र आते है अगर अधिकारी ने बालू माफियाओं के वाहनों को रोकने की हिमाकत करता हैं तो उसके जान पर बन आती हैं। ताज़ा मामला सरायअकिल थाना क्षेत्र के उष्मापुर गांव के समीप का हैं।
जहाँ सोमवार को मल्हीपुर घाट से अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास चौकी इंचार्ज तिल्हापुर हनुमान प्रताप सिंह ने किया तो उनके ऊपर चालक ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया। इससे वह बुरी तरह जख्मी हो गए। आनन फानसाथ रहे सिपाहियों ने जख्मी दरोगा को इलाज के लिए सराय अकिल सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया। प्रथामिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उन्हें ज़िला अस्पातल रेफ़र कर दिया। जहा डॉक्टर विजय केसरवानी ने बताया कि उनके पैर में फैक्चर आ गया हैं। जिसका इलाज़ किया जा रहा हैं। जबकि पुलिस ने ट्रैक्टर से भाग रहे दो लोगों को हिरासत में लिया है। घटना की जानकारी पाकर सीओ श्यामाकांत और एसपी अभिनंदन मौका ए वारदात पर पहुच कर जांच पड़ताल किया। हालांकि पुलिस अधीक्षक इस मामले में कैमरा के सामने कुछ भी नही बोले।
Report- Saif Rizvi
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :