कौशाम्बी : नाबालिक से शादी करके सिपाही हुआ फरार

परिजनों ने जाँच में सिपाही निकला शादीशुदा, पीड़िता ने लगायी एसएसपी लखनऊ से न्याय की गुहार

कौशाम्बी ज़िले में पहले से शादी-शुदा सिपाही ने नाबालिग़ किशोरी को धोखे में रख कर उसके साथ शादी रचाई, किशोरी को बिदा कर लखनऊ ले गया। लेकिन रात बिताने के बाद पीड़िता (victim) को उसके गांव के बाहर छोड़ कर फरार हो गया।

शिकायत लेकर एसपी कार्यलय पहुची माँ-बेटी ने चरवा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की 4 लाख रुपये लेकर सुलह समझौता कर लो। नहीं तो उल्टा जेल भेज देंगे, शिकायती पत्र मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक ने जांच कर कार्यवाई का आश्वासन दिया हैं।

चरवा थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता की माँ ने बताया कि सिपाही समल कुमार दूध लेने उसके घर आया करता था। उसी दौरान उसकी नाबालिग़ बेटी से उसके सम्बन्ध हो गए। बेटी से सम्बंध के बारे में जानकारी होने पर हमने सिपाही को बुलाकर बात की तो वह शादी करने को तैयार हो गया। 23 अगस्त को कुछ लोगो के सामने सिपाही ने किशोरी से शादी कर ली। और किशोरी को लखनऊ ले कर गया। एक रात रखने के बाद सिपाही ने किशोरी को लेकर उसके गांव पहुँचा, और उसको गाँव के बाहर छोड़ कर फ़रार हो गया। धोखा खाने के बाद माँ- बेटी ने समल के बार मे पता किया तो हैरान कर देने वाली जानकारी मिली। सिपाही पहले से ही शादीशुदा निकला। ये जानकर पैरों तले से ज़मीन खिसक गई। जब माँ- बेटी इसकी शिक़ायत लेकर चरवा थाने पहुँची। तो पुलिस वालों ने ये कहा कर पीड़ित परिजन को भगा दिया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है हम अपने डिपार्टमेंट की बदनामी नहीं कराएंगे। यही नही 4 लाख रुपये लेकर सुलह होने की भी बात कही। सुलह नहीं होने पर उल्टा जेल भेजने की धमकी दी।

डरी-सहमी माँ-बेटी पुलिस अधीक्षक कार्यलय पहुँच कर एएसपी से शिकायती पत्र दे कर न्याय की गुहार लगाई हैं।

समर बहादुर सिंह एएसपी कौशाम्बी की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button