कौशाम्बी: ब्लॉक प्रमुख चुनाव में सत्ता का चला जादू
कौशाम्बी जिले में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए हुए चुनाव में आये परिणाम।कौशाम्बी में प्रमुख पद की आठ सीटों में से सत्ता दल को मिली तीन सीटें और सपा को मिली दो सीट वहीं पर निर्दलीय प्रत्याशी भी तीन सीट पाकर काबिज हुए।
कौशाम्बी जिले में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए हुए चुनाव में आये परिणाम।कौशाम्बी में प्रमुख पद की आठ सीटों में से सत्ता दल को मिली तीन सीटें और सपा को मिली दो सीट वहीं पर निर्दलीय प्रत्याशी भी तीन सीट पाकर काबिज हुए ।
बड़ी दिलचस्पी की बात यह है कि नेवादा ब्लॉक के दोनों दावेदार 47-47 मत पाकर काटें की टक्कर मे रहे।
यहां पर दोनों का फैसला भगवान के भरोसे ही पढ़ा रहा किन्तु थोडी देर बाद दोनों प्रत्याशियों की सहमति बनते ही बड़े सूझबूझ के साथ लास्ट में हेड और टेल के माध्यम से चुनाव में हार जीत का फैसला किया गया है टॉस में केलपती विजई घोसित हुई हैं।
01:- कड़ा ब्लॉक से समाजवादी पार्टी के अनुज यादव बने ब्लॉक प्रमुख।
02:- सिराथु ब्लॉक से बीजेपी की शीतु मौर्य बनी ब्लॉक प्रमुख
03:- मंझनपुर ब्लॉक से बीजेपी के सरला राय बनी ब्लॉक प्रमुख।
04:- मूरतगंज ब्लॉक से समाजवादी पार्टी के राम प्रसाद बने ब्लॉक प्रमुख
05:- कौशाम्बी ब्लॉक से निर्दलीय प्रत्याशी संध्या द्विवेदी बनी ब्लॉक प्रमुख।
06:- सरसंवा ब्लॉक से निर्दलीय प्रत्याशी अमर सिंह बने ब्लॉक प्रमुख।
07:- चायल ब्लॉक से दिलीप प्रजापति निर्दलीय प्रत्याशी निर्विरोध चुनाव जीते।
08:- नेवादा ब्लॉक से बीजेपी की केलपती टॉस के माध्यम से बनी ब्लॉक प्रमुख
रिपोर्ट:- मानसिंह विश्वकर्मा
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :