कौशाम्बी: जिला अस्पताल में मरीजों को न भर्ती किए जाने की सूचना पर पहुंचे जिलाधिकारी ने लगाई फटकार

देश और प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। प्रदेश में बढ़ते संक्रमण के चलते अस्पताल में मरीजों को बेड नहीं मिल रहे हैं।

देश और प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। प्रदेश में बढ़ते संक्रमण के चलते अस्पताल में मरीजों को बेड नहीं मिल रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कौशाम्बी जिले में देखने को मिला जब कोखराज थाना क्षेत्र के मालीपुर गाँव के राजेन्द्र प्रसाद और राजापुर के सत्यवती के परिजन मरीज को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।

ये भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी: कोरोना महामारी के बीच समाजसेवा

जहां अस्पताल स्टाफ ने बिना कोविड जांच के मरीज को भर्ती करने से मना कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत जिलाधिकारी से किया। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और अस्पताल कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई। इसके साथ ही अस्पताल में आने वाले मरीजो को भर्ती कर कोविड जांच और इलाज करने का निर्देश दिया।  इसके साथ ही जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने कोविड-19 का भी निरीक्षण किया और कोविड-19 भर्ती मरीजों से बात किया।

report- saif rizvi

Related Articles

Back to top button