कौशाम्बी : बारिश में ढही जर्जर दीवार, बुजुर्ग की मौत

रमेश की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी धनपतिया देवी, पुत्र कमलेश उम्र 28 वर्ष, चौबे सागर उम्र 20 वर्ष, रुपेश उम्र 17 वर्ष, भुल्लू उम्र 15 वर्ष, कोमल उम्र 13 वर्ष का रो-रो कर बुरा हाल है

लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। इस बारिश के चलते जनपद कौशांबी में कई गरीबों की मृत्यु हो गई तथा कई लोग अपने घर से बेघर हो गए। लगातार हो रही बारिश से गरीबों के कच्चे मकान लगातार ढह रहे हैं। बीती रात हुई जोरदार बारिश से कोखराज थाना अंतर्गत शहजादपुर गांव में रह रहे गरीब रमेश कुमार सरोज पुत्र रामखेलावन सरोज उम्र लगभग 55 वर्ष की कच्चे मकान की दीवार गिर जाने के कारण उसके नीचे दबकर मृत्यु हो गई। रमेश कुमार सरोज रात्रि को अपने 7 वर्षीय नाती अमर पुत्र कमलेश के साथ सो रहे थे हो रही बारिश के कारण दीवार गिर जाने से दीवार के नीचे दब गए दीवार गिरने की आवाज सुनते ही परिजन बाहर निकले तो देखा रमेश कुमार दीवार के नीचे दब चुके थे किसी तरह से उन्हें निकाल कर एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल के लिए ले जाते समय रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई।

इस घटना में साथ में सो रहे 7 वर्षीय बालक अमर बाल-बाल बचा। रमेश कुमार सरोज मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था एक तरफ मौजूदा सरकार विकास के नए-नए दावे कर रही है गरीबों को आवास की सौगात देने के दावे करती है तो वहीं दूसरी तरफ गरीबों के ढहते कच्चे आशियाने सरकार के दावों की पोल खोल रहे हैं। रमेश की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी धनपतिया देवी, पुत्र कमलेश उम्र 28 वर्ष, चौबे सागर उम्र 20 वर्ष, रुपेश उम्र 17 वर्ष, भुल्लू उम्र 15 वर्ष, कोमल उम्र 13 वर्ष का रो-रो कर बुरा हाल है।

रिपोर्ट– कुलदीप द्विवेदी

Related Articles

Back to top button