कौशांबी: मुख्यालय में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
कौशांबी जिला मुख्यालय में मंगलवार को प्रशसन की जेसीबी अतिक्रमणकारियों पर जमकर गरज़ी अचानक जेसीबी लेकर पहुंची जिला प्रशसन के साथ भारी पुलिस फोर्स को देख कर लोगों के बीच अफ़रातफ़री मच गई।
कौशांबी जिला मुख्यालय में मंगलवार को प्रशसन की जेसीबी अतिक्रमणकारियों पर जमकर गरज़ी अचानक जेसीबी लेकर पहुची जिला प्रशसन के साथ भारी पुलिस फोर्स को देख कर लोगो के बीच अफ़रातफ़री मच गई। प्रशासन की जेसीबी तहसील मोड़ से गर्जना शुरू हुई तो नेेतानगर में अधिकारियों और कर्मचारियों का जोश नेतानगर जाते-जाते ठंडा हो गया।
हालांकि ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी अधिकारी ने नेेतानगर में घुस कर अतिक्रमण हटाने की हिम्मत दिखाई है। अतिक्रमण हटवा रहे अधिकारियों पर आरोप लगे कि तहसील गेट के पास 20 फुट लिया गया तो ये आगे जाते जाते कही 18 तो कही 16 फुट ही तोड़ा गया। इसमे भी किसी की दुकान ज़मीदोज़ कर दी गयी तो किसी को अपने से अतिक्रमण हटानेे की हिदायत दे कर छोड़ दिया गया।
नया नगर मस्ज़िद के पास खड़े मज़हर खां मीडिया कर्मियों के सामने रो पड़े। हांथ जोड़कर कहा कि किसी तरह पैसे इकट्ठा कर दुकान बनवाई थी। अतिक्रमण हटवाने आये अधिकारियों ने 15 – 20 फुट गिराने के बजाए पूरी दुकान ही ज़मीदोज़ कर दी। दुकान से सामान उठाने की मोहलत भी नही दी, न ही नोटिस दी।
उनके ही ठीक सामने भग्गी की मार्केट हैं। मार्केट के बरामदा का खम्भा अतिक्रमण की जद में आ राह था। लेकिन पूरा बरामदा तोड़ दिया गया। जैसे जैसे अतिक्रमण हटाओ अभियान आगे बढ़ता गया। वैसे ही कमजोर पड़ता गया। किसी का स्लैब तोड़ा तो किसी का चबूतरा, किसी की टीन तो किसी को हिदायत दे कर छोड़ दिया गया। तो वही तहसीलदार श्याम जी ने मीडिया के कैमरे से बचते रहे।
Report- saif rizvi
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :